Nokia 6.2: एचएमडी ग्लोबल ने शनिवार को नोकिया 6.2 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। इस फोन को पिछले महीने बर्लिन में आईएफए 2019 में नोकिया 7.2 के साथ प्रदर्शित किया गया था। नोकिया 6.2 में ट्रिपल कैमार सेटअप और 6.3 इंच की वॉटरड्राप नॉच प्योरडिस्पले वाली फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई। फोन में ऑक्टा करो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 363 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही इसमें गूगल एंड्रायड 9 पाई दिया गया है। फोन की कीमत 15,999 रुपए है। यह बजट स्मार्टफोन नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बात करें बैट्ररी की तो इसमें 3,500 एमएएच की बैट्ररी दी गई है।

फोन में 16 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरा को फोटोग्राफी को पसंद करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

प्योरडिस्पले टेक्नॉलजी के बारे में एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 6.2 में पिक्सलवर्क्स विजुअल प्रोसेसर दिया गया है जिससे यूजर्स को वीडियो कंटेट देखते समय एचडीआर क्वॉलिटी मिलती है। वहीं इस फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा।