Nokia ब्रैंड के लाइसेंस वाली HMD Global को भले ही स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ज्यादा कामयाबी ना मिली हो। लेकिन फीचर फोन मार्केट में फिनलैंड की इस कंपनी ने अपना जलवा बरकरार रखा है। नोकिया ने भारत में अपना नया फीचर फोन Nokia 5710 XpressAudio लॉन्च कर दिया है। बता दें कि नोकिया 5710 एक्सप्रेसऑडियो को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। आपको बताते हैं नए नोकिया फीचर फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Nokia 5710 XpressAudio Features

नोकिया 5710 एक्सप्रेस ऑडियो फीचर फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है। यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। नए फोन में रेट्रो डिजाइन दी गई है जो नोकिया की पॉप्युलर XpressMusic सीरीज की याद दिलाती है। HMD Global ने इस फोन खास बनाया है क्योंकि इस फोन के साथ वायरलेस ईयरबड्स मिलते हैं तो हैंडसेट के रियर पैनल पर एक स्लाइडर कवर के अंदर मौजूद हैं।

नोकिया के इस नए फीचर फोन में बढ़िया साउंड वाला लाउडस्पीकर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह कई हफ्तों तक स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। नोकिया 5710 एक्सप्रेसऑडियो में वायरलेस ईयरबड्स का सपोर्ट मिलता है जिसका मतलब है कि इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए नोकिया 5710 एक्सप्रेसऑडियो में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह हैंडसेट Unisoc T107 चिपसेट के साथ आता है। फोन में स्क्रीन के दांये और बांये किनारे पर म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं। इस फीचर फोन में डिस्प्ले के नीचे क्लासिक T9 कीबोर्ड मिलता है। बात करें रियर की तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का कैमर मौजूद है।

Nokia 5710 XpressAudio Price in india

नोकिया 5710 एक्सप्रेसऑडियो को भारत में 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फीचर फोन की बिक्री नोकिया की वेबसाइट पर 19 सितंबर, 2022 से शुरू होगी। इसके अलावा हैंडसेट को देशभर के बड़े रिटेल स्टोर व ऑनलाइन स्टोर पर भी बेचा जाएगा।