Nokia 5310 Price, nokia 5310 2020 : HMD Global ने भारत में अपने नए फीचर फोन (nokia feature phone) नोकिया 5310 (nokia 5310 2020) को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको इस लेटेस्ट nokia mobile price, flipkart पर किस दिन होगी सेल और इस फोन की खासियतें क्या है, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Nokia 5310 specifications

सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले: सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी Nokia 5310 new mobile नोकिया सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो नोकिया 5310 फोन में 2.4 इंच QVGA (240×320 पिक्सल) कलर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स और कीपैड दिया गया है।

Nokia 5310 प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर के साथ 8एमबी रैम और 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: बैटरी क्षमता की बात करें तो इस Nokia Feature Phone में जान फूंकने के लिए 1,200mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जिसे लेकर कहा गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

Nokia 5310 2020 Camera: नोकिया 5310 में फ्लैश के साथ बैक पैनल पर वीजीए कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी: नोकिया 5310 में कनेक्टिविटी की बात करें यह ब्लूटूथ वर्जन 3.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक से लैस है। इसमें आपको वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिलेगा।

Nokia 5310 Price in India 2020

फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक/रेड एंड व्हाइट/रेड। nokia 5310 2020 price की बात करें तो इस फीचर फोन की भारत में कीमत 3399 रुपये तय की गई है।

Nokia 5310 Sale की बात करें तो इसकी बिक्री 23 जून को Nokia India के ऑनलाइन स्टोर और Amazon पर होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Nokia 5310 Prebooking आज से शुरू होगी।

डाइमेंशन: नोकिया 5310 की लंबाई-चौड़ाई 123.7×52.4×13.1 मिलीमीटर और वज़न 88.2 ग्राम है।

Motorola One Fusion+ भारत में लॉन्च, ये हैं 64MP कैमरा फोन की खासियतें, जानें कीमत और सेल तारीख

वीडियो कॉलिंग के लिए 5 बेस्ट फ्री ऐप्स, जानें ऐप की खासियतें, देखें लिस्ट