Nokia 5310, Nokia Simple Phone: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) अपने ग्राहकों के लिए भारत में अपने नोकिया 5310 फीचर फोन (Nokia 5310 Mobile) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस फीचर फोन की लॉन्च तारीख से पर्दा उठा लिया है, एक बार फिर सालों बाद भारतीय मार्केट में 2007 में लॉन्च हुआ Nokia 5310 Xpress Music का रिफ्रेश्ड वर्ज़न नोकिया 5310 लौट कर आ रहा है। New Nokia 5310 यूनिक मल्टी-कलर डिज़ाइन और साइड में फिजिकल प्लेबैक कंट्रोल्स के साथ आता है।
Nokia 5310 launch date in india
नोकिया मोबाइल्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नोकिया 5310 की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है। ट्वीट में लॉन्च तारीख तो नहीं बताई है लेकिन लिखा नज़र आ रहा है, 5 days to go। इससे पता चलता है कि यह फीचर फोन भारतीय मार्केट में 16 जून को लॉन्च किया जाएगा।

Nokia की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च से पहले इच्छुक ग्राहक फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फोन व्हाइट/ रेड एंड ब्लैक/ रेड कलर वेरिएंट में उतारा जाएगा।
Nokia 5310 specifications
मार्च में ग्लोबल मार्केट में इस फोन से पर्दा उठाया गया था इस वजह से फोन के स्पेसिफिकेशन का पहले से पता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी Nokia 5310 new mobile नोकिया सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
डिस्प्ले की बात करें तो नोकिया 5310 फोन में 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स और कीपैड दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर के साथ 8एमबी रैम और 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाना संभव है। नोकिया 5310 में फ्लैश के साथ बैक पैनल पर वीजीए कैमरा दिया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस Nokia Feature Phone में जान फूंकने के लिए 1,200mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जिसे लेकर कहा गया है कि यह 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।
इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो भी है। Nokia 5310 new mobile price in india के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, इस फीचर फोन की कीमत से पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा।
Realme Narzo 10A बजट स्मार्टफोन को आज खरीदने का मौका, कीमत 10 हजार से कम, जानें ऑफर्स
Upcoming WhatsApp Features: व्हाट्सएप में आने वाले हैं ये 5 शानदार फीचर्स, जानें डिटेल