HMD Global launched Nokia 5.4 and Nokia 3.4 : नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Nokia 5.4 और Nokia 3.4 हैं। इन दोनों स्मार्टफोन का मुकाबला Poco, Samsung, Redmi और Realme के स्मार्टफोन्स के साथ होगा।
जहां पोको ने हाल ही में अपना Poco M3 लॉन्च किया है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ आया है और लोगों की तरफ से भी उसे अच्छा रिस्पोंस मिला है। वहीं सैमसंग, रेडमी और रियलमी के इस बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स हैं और नोकिया के Nokia 5.4 और Nokia 3.4 की भिड़ंत सीधे उन स्मार्टफोन्स से होगी।
Nokia 5.4 Price in India
Nokia 5.4 दो वेरियंट में आता है, जिनमें से एक कीमत 13,999 रुपये (4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज) है और दूसरे वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है, जिसमें 6GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज आती है। यह स्मार्टफोन डस्क और पोलर नाइट कलर में आता है। इसकी सेल 17 फरवरी को फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर होगी।
Nokia 3.4 Price in India
Nokia 3.4 की कीमत 11,999 रुपये है, जिसमें 4GB रैम और 64GB जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को खरीदा जा सकता है। यह दो कलर वेरियंट में आता है, जो Charcoal, Dusk और Fjord कलर में आता है। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी पहली सेल 20 फरवरी को होगी। यह स्मार्टफोन Nokia website, Amazon, Flipkart और कई बड़ी वेबसाइटों से खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः 69,900 MRP वाला आईफोन 12 मिनी आ सकता है 51900 में, जानिए कैसे
Nokia 5.4 specifications
नोकिया 5.4 में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,560 pixels है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट और 6 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही इसमें ऑनबोर्ड स्टोरेज 64जीबी तक दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया गया है, जिसमें 512जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक डेप्थ सेंसर और दूसरा मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इन्हें भी पढ़ेः ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के 3 तरीके जानें
Nokia 3.4 specifications
नोकिया 5.4 की तरह ही इसमें भी 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन 6.39 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ काम करता है। इसका रेजोल्यूशन 720×1,560 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 4जीबी रैम दी गई है और यह 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 512जीबी का एसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। नोकिया 3.4 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर्स है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।