Nokia 5.3 Sale: अगर आप नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने कुछ समय पहले भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 5.3 को लॉन्च किया था। आज क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले Nokia ब्रांड के इस स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon पर होगी। इस मिड-रेंज़ स्मार्टफोन की खासियतें क्या हैं और क्या है इस फोन की कीमत आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं।

Nokia 5.3 specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम वाला नोकिया 5.3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की बात करें तो नोकिया 5.3 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता: नोकिया 5.3 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP का है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।इसके अलावा 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.0 है।

Nokia 5.3 Price in India

फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, सेयान, सैंड और चारकोल। नोकिया फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,499 रुपये है। हैंडसेट की पहली सेल आज यानी 1 सितंबर को Amazon और नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

Realme Narzo 10 के साथ आज मिलेंगे ढेरों ऑफर्स, ये है फोन की खासियतें

6000 mAh बैटरी वाले Realme C15 की अगली सेल अब इस दिन, कीमत 11 हजार से कम