Nokia 4.2 Android 10 update: HMD Global के Nokia 3.2 स्मार्टफोन को अपडेट मिलने के बाद अब कंपनी ने अपने नोकिया 4.2 स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी किया है।

नोकिया 4.2 स्मार्टफोन को मिले एंड्रॉयड 10 अपडेट की जानकारी एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। नए अपडेट के साथ मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच को भी जोड़ा गया है।

Nokia 4.2 Android 10 update
Nokia 4.2 Android 10 update: जानें, अपडेट के बारे में (फोटो- ट्विटर/Juho Sarvikas)

Nokia 4.2 को एंड्रॉयड 10 अपडेट के साथ जेस्चर नेविगेशन, स्मार्ट रिप्लाई, प्राइवेसी कंट्रोल, फोकस मोड और फैमिली लिंक जैसे फीचर्स मिलेंगे। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं।

Android 10 Update: इन नोकिया स्मार्टफोन्स को मिल चुका है अपडेट

अब तक Nokia 7.2, Nokia 8.1, Nokia 9 PureView, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 और Nokia 2.2 स्मार्टफोन्स को मिल चुका है एंड्रॉयड 10 अपडेट।

Nokia 4.2 Specifications

नोकिया 4.2 में 5.71 इंच एचडी+ (1520 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 270 पिक्सल प्रति इंच है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 3000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

याद करा दें कि नोकिया 4.2 को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा गया था। यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। फोन का पावर बटन नोटिफिकेशन लाइट का काम करता है और साथ ही यह फोन अलग से गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

Nokia 4.2 Camera: फोन के पिछले हिस्से में 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Nokia 4.2 Android 10 update: जानें, अपडेट के बारे में (फोटो- ट्विटर/Juho Sarvikas)

Samsung ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेगी 4,500 mAh की बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा