Nokia के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 का तो सभी इंतजार कर रहे हैं। उसके बारे में काफी लीक भी सामने आ चुके हैं। इसके कैमरे डिजाइन और अन्य कई फीचर्स के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं। Nokia 8 को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाना है, लेकिन अब जो खबर आई है वो नोकिया 3310(2017) के बारे में है। नोकिया ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में अपना फीचर फोन 3310 लॉन्च किया था। इस फोन को चाहने वालों की तो कमी नहीं थी लेकिन बढ़ती तकनीक को देखते हुए यह कदम से कदम मिलाकर चलने में पीछ रहा। इसके चाहने वालों को सबसे ज्यादा निराशा इसमें सिर्फ 2जी सपोर्ट को लेकर हुई थी। अब अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन से पता चला है कि Nokia 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट पर काम चल रहा है।
नोकिया 3310 (2017) को लॉन्च करके फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया से जुड़ी पुरानी यादों को भुनाने की कोशिश की थी। लेकिन यह 2जी कनेक्टिविटी वाला फोन ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से नहीं है। संभवतः इस वजह से कंपनी ने नोकिया 3310 का 3जी वेरिएंट बनाने का फैसला किया। अमेरिकी एफसीसी सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर TA-1036 मॉडल से एक नोकिया फोन को लिस्ट किया गया है। इसके बारे में जानकारी नोकिया पावरयूजर ने दी है। एफसीसी सर्टिफिकेशन में हैंडसेट के डाइमेंशन से नोकिया 3310 के 3जी वेरिएंट के बारे में पता चलता है।
अमेरिका में इन नेटवर्क को सपोर्ट करने की जानकारी भी हुई है लीक।
GSM850: 824.2 MHz ~ 848.8 MHz
GSM1900: 1850.2 MHz ~ 1909.8 MHz
WCDMA Band II: 1852.4 MHz ~ 1907.6 MHz
WCDMA Band V: 826.4 MHz ~ 846.6 MHz
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सबसे पहले नोकिया 3310 के नए अवतार या 2017 वर्जन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन रहा है। नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और कंपनी के नोकिया 30+ ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इसकी इंटरनल मैमोरी 16MB की है और माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 1200mAH की बैटरी दी गई है। डुअल सिम वाले इस फोन में टॉर्च भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस फोन का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है। इसका वजन 79.6 ग्राम है।