Nokia 3.2 Android 10 update: HMD Global ने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 3.2 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट नए ऑपरेटिंग सिस्टम और कई शानदार फीचर्स के साथ रोल आउट किया गया है।

एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। नए अपडेट के साथ एंड्रॉयड 10 अपडेट, मार्च 2020 सिक्योरिटी पैच और सिस्टम-वाइड डार्क मोड को भी जोड़ा गया है।

Nokia 3.2 Android 10 update: जानें, अपडेट के बारे में (फोटो- ट्विटर/Juho Sarvikas)

अपडेट के साथ एंड्रॉयड 10 बेस्ड नेविगेशन कंट्रोल भी मिलेंगे। अपडेट के साथ स्मार्ट रिप्लाई, प्राइवेसी और लोकेशन डेटा के लिए अतिरिक्त कंट्रोल भी दिए जाएंगे। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं। एंड्रॉयड 10 अपडेट के साथ यूजर्स को एन्हांस्ड प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स और फोकस मोड जैसे भी फीचर्स मिलेंगे।

Android 10 Update: इन नोकिया स्मार्टफोन्स को मिल चुका है अपडेट

एचएमडी ग्लोबल के Nokia 9 PureView, Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7.1, Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 Plus, Nokia 2.2 और Nokia 6.1 को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिल चुका है।

Nokia 3.2 Specifications

याद करा दें कि नोकिया 3.2 को भारत में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन में 6.26 इंच एचडी+ (1520 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

Nokia 3.2 Camera: फोन के पिछले हिस्से में 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Super Pink Moon 2020 Live Stream: चांद होगा पृथ्वी के नज़दीक, भारत में 8 अप्रैल को ऐसे देखें ये खूबसूरत नज़ारा

Airtel के टॉप 10 प्रीपेड प्लान्स, मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत 19 रुपये से शुरू