Nokia 2.3 Price Cut: अगर आप भी नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Nokia Smartphone की कीमत में कटौती की गई है। अहम खासियतों की बात करें तो इस नोकिया फोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले और फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। आइए अब आपको नोकिया 2.3 की नई कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Nokia 2.3 Price in India

नोकिया 2.3 को दिसंबर में भारतीय बाजार में 8,199 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस दाम में 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। लेकिन अब नोकिया स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।

1,000 रुपये की कटौती के बाद Nokia ब्रांड के इस फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,199 रुपये में बेचा जा रहा है। नोकिया 2.3 के दो कलर वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, सेयान ग्रीन और चारकोल। बता दें कि नोकिया 2.3 नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 Nokia 2.3 Price in india

Nokia 2.3 Price in india: जानें, नोकिया 2.3 की नई कीमत (फोटो- नोकिया डॉट कॉम)

Nokia 2.3 Specifications

नोकिया 2.3 में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

नोकिया 2.3 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी (वर्जन 2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Nokia 2.3 में 4,000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। गौर करने वाली बात यह है की सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है।

Nokia 2.3 Camera: नोकिया 2.3 के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है, इसके अलावा यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।

27,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा 11,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट

महंगा हुआ Xiaomi का 48MP कैमरे वाला यह फोन, Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध