Nokia 2.3 Launched in India: HMD Global ने आज भारत में अपने नए नोकिया 2.3 एंडॉयड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। एक्सेसरीज़ पर 6 महीने की वारंटी के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 2.3 के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी देने की भी घोषणा की है जो हार्डवेयर डिफेक्ट को कवर करेगी। Nokia 2.3 Features की बात करें तो नोकिया ब्रांड के इस लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले और फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। अन्य अहम खासियतों की बात करें तो Nokia ब्रांड के नोकिया 2.3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइए अब आपको नोकिया 2.3 की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Nokia 2.3 Price in India, ऑफर्स: नोकिया 2.3 की भारत में कीमत 8,199 रुपये तय की गई है, इस दाम में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। Nokia 2.3 स्मार्टफोन 27 दिसंबर 2019 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक नोकिया 2.3 को कंपनी के आधिकारिक नोकिया इंडिया ई-शॉप और अन्य ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर जैसे कि क्रोमा (Croma), रिलायंस (Reliance) आदि पर बेचा जाएगा।
Nokia 2.3 Launch Offers की बात करें तो नए या मौजूदा जियो यूज़र्स अगर नोकिया 2.3 खरीदते हैं और अगर वह 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Jio Plans) से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 7,200 रुपये के Jio बेनिफिट्स मिलेंगे। बेनिफिट्स में जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक, ज़ूमकार की तरफ से 2,000 रुपये का डिस्काउंट और Cleartrip की तरफ से 3,000 रुपये के वाउचर मिलेंगे।
नोकिया 2.3 के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है, बता दें कि अगले साल 31 मार्च तक Nokia 2.3 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक यदि अपने Nokia स्मार्टफोन में हार्डवेयर या मैन्यूफेक्चरिंग डिफेक्ट नोटिस करते हैं तो वह नोकिया मोबाइल केयर से नया यूनिट प्राप्त कर सकते हैं।
Nokia 2.3 Specifications: नोकिया 2.3 के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.2 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। नोकिया (Nokia Smartphones) का यह फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ उतारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया 2.3 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला Nokia 2.3 स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पाई पर चलता है।
स्टोरेज की बात करें तो फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया 2.3 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (वर्जन 2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। बैटरी क्षमता की बात करें तो Nokia 2.3 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 2.3 Camera: नोकिया 2.3 के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।
