Nokia 130 Music, Nokia 150 feature phones: HMD Global ने भारत में अपने नए फीचर फोन Nokia 130 Music और Nokia 150 से पर्दा उठा दिया है। नोकिया के ये नए मोबाइल फोन (Mobile Phone) 3000 रुपये से कम में आते हैं। जैसा कि नाम से जाहिर है- नोकिया 130 म्यूजिक से पावरफुल लाउड स्पीकर मिलता है। जबकि नोकिया 150 फीचर फोन ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। नोकिया के इन दोनों एंट्री लेवल डिवाइस को सबसे पहले अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। और अब आखिरकार इन्हें भारत में उपलब्ध करा दिया गया है।
Nokia 130 Music
नए नोकिया 130 Music मोबाइल फोन में पावरफुल लाउडस्पीकर MP3 प्लेयर मिलता है। नए नोकिया फोन में ग्राहकों को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में FM Radio (वायर्ड और वायरलेस), माइक्रो यूएसबी 1.1 और स्टैंडर्ड 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया के नए फोन को पावर देने के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है। इस मोबाइल फोन से 34 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है। Nokia 130 Music में ग्राहक 2000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500 SMS तक सेव कर सकते हैं।
डिवाइस के लाइट गोल्ड कलर वेरियंट को कंपनी ने भारत मे 1949 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं डार्क ब्लू और पर्पल कलर को 1849 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 130 Music ऑनलाइन पार्टनर स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia 150
नए नोकिया 150 फीचर फोन में फ्लैश के साथ रियर पर एक VGA कैमरा मिलता है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई है। नोकिया के इस बैंडसेट में MP3 प्लेयर दिया गया है। नए नोकिया मोबाइल फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट से 30 घंटे तक का प्लेबैक म्यूजिक टाइम मिल जाएगा। वहीं फोन से 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 34 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा।
Nokia 150 मोबाइल फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यानी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नए नोकिया डिवाइस को चारकोल, रेड और स्यान कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को देश में 2,699 रुपये में लॉन्च किया गया है।