Nokia मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार अपने नए नए फोन्स लेकर आ रही है। नोकिया ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपना नोकिया 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि Nokia 1 एंड्रॉयड Go स्मार्टफोन भी आने वाला है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा। गूगल के एंड्रॉयड गो प्रोग्राम के तहत एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में भी यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जा रही है। एक रसियन टिपिस्टर एल्डर मुर्तजिन ने ट्वीट किया है कि नोकिया 1 गूगल के एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करेगा। इसमें एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी। फोन की स्पीड अच्छी रखने के लिए इसमें 1GB की रैम मिलेगी। इसके अलावा फोन 8GB की इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा।

मुर्तजिन ने अपने ट्वीट में बताया है कि इसकी कीमत 5,990 RUB (करीब 6,670 रुपए) हो सकती है। इस फोन में पहले से ही गूगल फाइल्स गो, गूगल मेप्स गो और यू ट्यूब गो इंस्टॉल दिए जा सकते हैं। साथ ही ट्वीट में कहा है कि नोकिया के अलावा हुवाई भी गूगल एंड्रॉयड गो पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हुवाई के स्मार्टफोन्स की कीमत 4,990 रुपए से लेकर 5,490 रुपए के बीच हो सकती है। अभी इनकी कीमत तय नहीं की गई है।

NOKIA 2 की बात करें तो इसमें 5 इंच की एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की बॉडी 6,000 सीरीज एल्यूमीनियम की बनी हुई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं इसका बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 1GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100mAH की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।