Smartwatch under 5000 in India: भारत में Noise ColorFit Ultra स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है। इस वॉच में कई लेटेस्ट फीचर SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, लार्ज डिस्प्ले, स्ट्रेस मॉनिटर, 60 स्पोर्ट्स मोड और कई नए फीचर दिए गए हैं। साथ ही SMS और Call के लिए क्विक रिप्लाई फीचर दिया गया है।
Noise ColorFit Ultra की शुरुआती कीमत 4499 रुपये है और यह तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लू, व्हाइट, और ब्लैक कलर हैं। हालांकि यह कब से उपलब्ध होगा, उसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक कंपनी ने नहीं दी थी। लेकिन अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, इस डिवाइस की पहली सेल 16 जुलाई सुबह 10 बजे होगी।
Noise ColorFit Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Noise ColorFit Ultra स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का ट्रूव्यू कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस पैनल का रेजोल्यूशन 320 x 385 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इस नए डिवाइस का डिस्प्ले ColorFit Pro 2 की तुलना में 78 प्रतिशत तक बड़ी है।
इस स्मार्टवॉच की बॉडी एल्युमीनियम एलॉस से तैयारी की गय़ई है और इसमें एक बटन दिया गया है, जो यूजर इंटरफेस के नेविगेशन के काम आती है। साथ ही इसमें ऐप की मदद से ढेरों नए वॉच फेस पाए जा सकते हैं। इस नई स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, Sp02 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्टेप ट्रेकिंग, स्लीप मॉनिटर और फीमेल हेल्त ट्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि यह वॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें इंडोर फिटनेस, योगा, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जूंबा जैसे मोड दिए गए हैं। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 9 दिन का बैटरी बैकअप देती है।