NOISE COLORFIT PRO 3 (नॉइज कलरफिट प्रो 3) स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच से आप अपने स्वास्थ्य की निगरानी कर सकते हैं। साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसका लुक Apple Watch से काफी मिलता जुलता है।

NOISE COLORFIT PRO 3 price
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 5999 रुपये में लॉन्च किया है लेकिन अभी कंपनी स्पेशल प्राइस के तहत इसे 3999 रुपये में बेच रही है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेड और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपके लिए बड़ी ही उपयोगी साबित होंगे। जेट ब्लैक, जेट ब्लू, स्मोक ग्रे, रोज रेड और रोज पिंक कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट (gonoise.com) से खरीदा जा सकता है।

Also Read: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 3 अहम उपाए

गूगल फिट ऐप के साथ करती है काम
यह स्मार्टवॉच गूगल फिट ऐप के साथ कनेक्ट हो जाती है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ मिलकर काम करती है। । पॉलिकार्बोनेट शेल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रजिस्टेंट है। स्मार्टवॉच में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया अलर्ट्स के लिए वाइब्रेशन फीचर दिया गया है। इस वॉच में 210mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर 10 दिन तक का बैकअप देती है।

नॉइज कलरफिट प्रो 3 के फीचर
NOISE COLORFIT PRO 3 में 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच यूजर को कैलोरी और डिस्टेंस संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराती है। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित भी कुछ अलग से फीचर्स दिए गए हैं।

Also Readः 69,900 रुपये की कीमत वाला आईफोन 12 मिनी 51900 रुपये में पाएं, जानिए कैसे

नॉइज कलरफिट प्रो 3 के स्पेसिफिकेशन्स
NOISE COLORFIT PRO 3 स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का एलसीडी टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 320×360 पिक्सल है। इस स्मार्टवॉट में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड और ऑटो रिकग्निशन फीचर दिए गए हैं, जो वॉकिंग और रनिंग जैसी ऐक्टिविटीज को ट्रैक करते हैं।