आज के समय में लैपटॉप हमारी लाइफ का काफी अहम हिस्सा बन गया है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक का काम करने के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। लोगों की जरूरी फाइल्स और डेटा भी लैपटॉप में ही होता है। लेकिन अगर लैपटॉप गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो फिर दिल बैठ जाता है। आप लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए पहले ही कुछ काम कर सकते हैं। जिससे आप अपने लैपटॉप को चोरी या गुम होने से बचा सकते हैं और अगर ऐसा हो भी जाए, तो आप उसे आसानी से खोज सकते हैं यहां हम आपको 2 तरीके बताने जा रहे हैं…

3,333 रुपये में घर लाएं नया Google Pixel! गूगल ने भारत में शुरू किया खास ‘अपग्रेड प्रोग्राम’, जानें कैसे मिलेगा फायदा

फाइंड माय डिवाइस का करें इस्तेमाल

विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट ने एक खास फीचर दिया है, इस फीचर का नाम ‘फाइंड माय डिवाइस’ है। इसका इस्तेमाल करके आप आपके लैपटॉप को ट्रैक कर सकते हैं। फाइंड माय डिवाइस को चालू करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप की सेटिंग्स में जाना है। यहां आपको ‘प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी’ में जाकर ‘फाइंड माय डिवाइस’ ऑप्शन को ऑन करना है।

आप जब एक बार ये फीचर चालू हो जाए तो आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर ‘फाइंड माय डिवाइस’ पेज पर जाकर अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने लैपटॉप की लोकेशन आसानी से देख सकते हैं।

‘भविष्य में खत्म हो जाएगी गरीबी, पैसे बचाने की नहीं पड़ेगी जरूरत’…एलन मस्क की बड़ी भविष्यवाणी

ब्लूटूथ ट्रैकर का करें इस्तेमाल

आप ब्लूटूथ ट्रैकर का इस्तेमाल करके भी अपने लैपटॉप को ट्रैक कर सकते हैं। आप ऐपल एयरटैग, टाइल जैसे छोटे-छोटे डिवाइस अपने लैपटॉप बैग में रख सकते हैं। ये खास ट्रैकर आपके लैपटॉप की लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करते हैं।

अगर आपका लैपटॉप बैग कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप इन ट्रैकर्स की मदद से उसे ढूंढ सकते हैं। आपके फोन से ये ट्रैकर्स कनेक्ट होते हैं और एक ऐप के जरिए लैपटॉप की लोकेशन बताते हैं।