Reliance Jio Fibre जब लॉंच हुआ था तो कंपनी ने यूजर्स को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर दिये थे। मोबाइल डेटा की तरह कंपनी ने लॉंच के बाद ब्रॉडबैंड सर्विस भी कुछ वक़्त के लिए फ्री देने की घोषणा की थी। लेकिन अब कंपनी ने फ्री सर्विस वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए नए यूजर्स को चार्ज करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी मौजूदा ब्रॉडबैंड यूजर्स को पेड प्लान चुनने के लिए कह रही है।
कंपनी ने यह कदम बिजनस में मुनाफा बढ़ाने के लिए उठाया है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि बड़े शहरों के सभी नए जियो फाइबर यूजर जिन्होंने 2500 रुपये का डिपॉजिट दिया है उनसे अब सर्विस के पैसे लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही आने वाले कुछ हफ्तों में पूरे देश में कमर्शल बिलिंग की शुरुआत भी होने वाली है।’
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली टेल्को ने कहा है कि 5 लाख जियो फाइबर ट्रायल यूजर्स को ऑनबोर्ड करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने कमर्शल लॉन्च से पहले इस सर्विस को सब्सक्राइब कर लिया था। यह प्रक्रिया अगले एक महीने में चरणों में पूरा होने की संभावना है।
एक अन्य व्यक्ति ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि कंपनी ट्रायल सर्विस इस्तेमाल कर रहे मौजूदा यूजर्स से कहा है कि फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस बहुत जल्द बंद कर दी जाएगी और उन्हें इस सर्विस से जुड़े रहने के लिए जियो फाइबर प्लान्स को सब्सक्राइब कराना होगा।
JioFiber की टैरिफ योजनाएं 699 रुपये से लेकर 8,499 रूपाय प्रति माह तक हैं। जिसके तहत जियो फाइबर यूजर्स को 100Mbps से 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड दे रहा है। प्लान में गेमिंग, होम नेटवर्क शेयरिंग, टीवी विडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेसिंग के साथ डिवाइस सुरक्षा और ओटीटी कॉन्टेंट प्लैटफॉर्म्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
बता दें जियो फाइबर के पास इस वक्त लगभग 7 लाख यूजर हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो द्वारा ऑफर की जाने वाली 4G और होम ब्रॉडबैंड सर्विस कंपनी के फायदे को बढ़ाने का काम करेंगी।