Google Doodle New Year’s Day 2020: साल का आज पहला दिन है और लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, गूगल ने भी नए साल का स्वागत गूगल डूडल बनाकर किया है। Happy New Year 2020 के इस खास मौके पर बनाए गए गूगल डूडल में कार्टून कैरेक्टर को फ्रॉगी को दर्शाया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रॉगी को (Froggy- द वेदर फ्रॉग) नाम से भी जाना जाता है।
New Year’s Day के इस खास मौके पर बनाए गए इस गूगल डूडल में दिख रहा फ्रॉगी चुपचाप बैठा नज़र आ रहा है जो सूरज को ध्यान से देख रहा है। आसमान में एक चिड़िया भी उड़ती नज़र आ रही है। बता दें कि आप में से जिस किसी ने भी मोबाइल पर कभी भी मौसम की जानकारी के लिए सर्च किया है वह फ्रॉगी से जरूर परिचित होंगे। याद करा दें कि साल 2020 एक लीप ईयर (2020 Leap Year) है।

Highlights
Google Doodle: 31 दिसंबर को बनाए गए डूडल और आज New Year's Day पर बनाए गए डूडल में अंतर की बात करें तो फ्रॉगी के सिर पर जश्न वाली टोपी नहीं है, साथ ही चिड़िया जो फ्रॉगी के साथ बैठी नज़र आ रही थी वह अब खुले आसमान में उम्मीदों की उड़ान भर रही है।
नए साल के पहले दिन का जश्न मनाने के लिए बनाए गए गूगल डूडल में फ्रॉगी एक बिल्डिंग की छत पर बैठा नज़र आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गूगल डूडल में एक शहर को दर्शाया गया है क्योंकि डूडल में कई बिल्डिंग दिखाई दे रही हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि 2020 लीप ईयर होगा, इसका मतलब इस साल फरवरी में 28 नहीं बल्कि 29 दिन होंगे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फ्रॉगी आसमान की तरफ देख न्यू ईयर रिजॉल्यूशन आइडिया (New Year resolution ideas) के बारे में सोचा रहा है।
2019 के आखिरी दिन बनाए गए गूगल डूडल में फ्रॉगी आतिशबाजी देखता नज़र आ रहा था। 31 दिसंबर को बनाए गए डूडल में चिड़िया फ्रॉगी के साथ बैठी नज़र आ रही थी लेकिन आज बनाए गए डूडल में चिड़िया खुले आसमान में उड़ रही है।
Google हर एक खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल डूडल तैयार करता है। आज भी साल के पहले दिन एक शानदार डूडल को तैयार किया गया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि आज का डूडल एनिमिटेड नहीं है। इसमें केवल एक फ्रॉगी है जो आसमान में नई उम्मीद लेकर निकलते सूरज की तरफ देख रहा है।
साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को New Year's Day नाम से भी जाना जाता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि साल का पहला दिन जूलियन कैलेंडर के साथ मॉडर्न ग्रेगोरियन कैलेंडर का भी पहला दिन होता है। आसमान में तारे डूबते नज़र आ रहे हैं तो वहीं सूरज एक नई उम्मीद लेकर आ रहा है।
Google Doodle में एक सूरज उगता नजर आ रहा है, आसमान में बादल साफ दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, New Year's Day के पहले दिन बने इस गूगल डूडल में बिल्डिंग भी दिख रही हैं। याद रहे कि 2019 के आखिरी दिन भी गूगल ने एक डूडल तैयार किया था।