ऑनलाइन फूड और इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato और Swiggy ने नए साल की पूर्व संध्या पर ‘गिग’ कर्मचारियों के हड़ताल के आह्वान के बीच अपने ‘डिलीवरी पार्टनर्स’ को ज्यादा भुततान की पेशकश की है। ‘गिग’ कर्मचारियों को काम के आधार पर भुगतान पाने वाले कर्मचारियों को कहा जाता है। ये अकसर ऑनलाइन सप्लाई प्लेटफॉर्म के लिए काम करते हैं।

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (टीजीपीडब्ल्यूयू) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (आईएफएटी) ने दावा किया कि बेहतर भुगतान और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की मांग को लेकर लाखों श्रमिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने वाले हैं। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह हड़ताल, नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकइट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी फूड एवं ई-कॉमर्स कंपनियों के संचालन को प्रभावित कर सकती है। इस समय मांग अपने चरम पर होती है।

जोमैटो ने नए साल की पूर्व संध्या पर शाम छह बजे से रात 12 बजे के बीच व्यस्त समय में ‘डिलीवरी पार्टनर’ को प्रति ऑर्डर 120 रुपये से 150 रुपये तक का भुगतान देने की पेशकश की है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंच ने ऑर्डर की संख्या और कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर पूरे दिन में 3,000 रुपये तक की कमाई का भी वादा किया है।

इसके अलावा, जोमैटो ने ऑर्डर अस्वीकार करने और रद्द करने पर लगने वाले जुर्माने को अस्थायी रूप से माफ कर दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह त्योहारों और साल के अंत के व्यस्त समय के दौरान अपनाई जाने वाली एक मानक परिचालन प्रक्रिया है।

इटर्नल के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह त्योहारों के दौरान हमारी मानक वार्षिक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें आमतौर पर बढ़ी हुई मांग के कारण अधिक कमाई के अवसर मिलते हैं।’’ इटर्नल के पास जोमैटो और ब्लिंकइट ब्रांड का स्वामित्व है। इसी तरह, स्विगी ने भी साल के अंत के दौरान प्रोत्साहन राशि (Incentive) बढ़ा दिए हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों को 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच 10,000 रुपये तक की कमाई की पेशकश की गई है।

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (टीजीपीडब्ल्यूयू) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (आईएफएटी) ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘कल रात तक, समूचे देश भर के आपूर्ति और ऐप के लिए काम करने वाले 1.7 लाख से अधिक कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। शाम तक यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।’’

दूसरी ओर, मामले से परिचित लोगों का कहना है कि 25 दिसंबर की व्यापक हड़ताल के बाद ‘गिग’ कर्मचारियों ने 31 दिसंबर 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर तेलंगाना और अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति करने वाले हजारों कर्मचारियों ने विभिन्न प्लेटफॉर्म से खुद को हटा लिया था।

भाषा