Happy New Year Google Doodle: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को टेक दिग्गज गूगल ने हमेशा की तरह एक खास एनिमेटेड डूडल जारी किया है। इस डूडल में नई शुरुआत, आत्ममंथन और आने वाले साल के लिए शावाद को दिखाया गया है। इस बार का डूडल पिछले सालों की तरह भव्य जश्न से अलग, सादगी और सकारात्मक सोच पर आधारित है।

डूडल की शुरुआत एक सुकूनभरे सीन से होती है जिसमें एक नोटबुक पर “2026” लिखा हुआ दिखाई देता है। नोटबुक के पास एक पेन और कॉफी का कप रखा है जो नए साल की प्लानिंग करने और ठहरकर सोचने के भाव को दिखाता है। इसके बाद दृश्य बदलता है जहां “Google” शब्द का पहला ‘O’ अलग-अलग रूपों में बदलता नजर आता है।

Happy New Year 2026 WhatsApp Status Video: नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, ऐसे भेजें

Google Doodle में सुकून और सादगी का संदेश

इस ‘O’ को डम्बल के रूप में दिखाया गया है जो फिटनेस और सेहत का प्रतीक है। ऊन (Yarn) के रूप में जो रचनात्मकता को दिखाता है, शेफ की टोपी और सलाद के साथ जो हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर इशारा करता है। और आखिर में दिल के निशान वाली कॉफी कप, जो सुकून, अपनापन और गर्मजोशी का प्रतीक है।

गूगल के अनुसार, यह डूडल एक तरह से “यूनिवर्सल पॉज़ बटन” को दिखाता है यानी ऐसा पल जब लोग रुककर अपने जीवन पर विचार करते हैं, नए लक्ष्य तय करते हैं और आने वाले साल को एक खाली कैनवास की तरह अपनाते हैं।

‘खून चूस रही हैं कंपनियां…’ Zepto, Zomato, Swiggy, Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स नए साल से पहले हड़ताल पर, जानें उनकी मांगें

डूडल के डिस्क्रिप्शन पेज पर गूगल ने लिखा, “हैप्पी न्यू ईयर्स डे! आज एक यूनिवर्सल पॉज़ बटन है- सोचने और खुद को रीसेट करने का मौका। चाहे आप बड़े लक्ष्य लिख रहे हों या शांति के पल को महसूस कर रहे हों, हम आपको नए साल 2026 की उजली और खुशहाल शुरुआत की शुभकामनाएं देते हैं। वेलकम टू 2026।”

डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स को एक सर्च रिज़ल्ट पेज पर ले जाया जाता है। जहां 1 जनवरी के वैश्विक महत्व और दुनिया के अलग-अलग देशों में नए साल के जश्न और परंपराओं की जानकारी दी गई है।

बता दें कि इससे पहले न्यू ईयर ईव 2025 पर गूगल का डूडल कहीं ज्यादा रंगीन और जश्न से भरपूर था। उस डूडल में “2025” को चांदी जैसे चमकदार गुब्बारों के रूप में दिखाया गया था जो सुनहरे कंफेटी और पार्टी पॉपर के बीच घूमते हुए “2026” में बदल जाते हैं।

इस बार गूगल का डूडल साफ तौर पर यह संदेश देता है कि 2026 की शुरुआत शोर-शराबे से नहीं, बल्कि सुकून, उम्मीद और नई सोच के साथ की जाए।