दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप डिवाइस न्यूयॉर्क में 9 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। अटकलें ये भी हैं कि सैमसंग अपने फैबलेट के साथ नई स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अटकलें थीं कि सैमसंग स्मार्टवॉच से अपनी ब्रैंडिंग हटा लेगा और उसकी नई वॉच को गैलेक्सी वॉच कहा जाएगा। अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि के संकेत दिए हैं कि उसकी आने वाली स्मार्टवॉच को सैमसंग गैलेक्सी वॉच कहा जाएगा। CNET की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक सैमसंग से चूक हो गई और उसने उसकी अमेरिकी रिटेल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी वॉच को लिस्ट में डाल दिया। दी गई जानकारी के मुताबिक स्मार्टवॉच 42एमएम के रोज गोल्ड मॉडल में आएगी और SM-R810NZDAXAR उसका मॉडल नंबर होगा। इसके अलावा इस डिवाइस को लॉन्च किए जाने की न तो तारीख बताई गई है, न ही कीमत और किसी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
CNET ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब उसके द्वारा सैमसंग से गैलेक्सी वॉच की लिस्टिंग के बारे में जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो कंपनी ने पुष्टि नहीं की और उसके कुछ ही मिनट बाद गैलेक्सी वॉच लिस्टिंग से हटा ली गई। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी वॉच में Bibxy सपोर्ट ला रहा है। Bibxy गूगल असिस्टेंट, एप्पल के सिरी और अमेजन के एलेक्सा की तरह एक प्रकार का सपोर्ट है जो तमाम सेवाओं और एप्स को इस्तेमाल करने के लिए साधारण वॉयस, टच, विजन और टेक्स्ट कमांड सपोर्ट देता है। कंपनी दावा करती है कि उसका असिस्टेंट यूजर को निजि सहायता देने के लिए प्रासंगिक जागरूक क्षमता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी वॉच में किसी प्रकार का बटन नहीं होगा और यूजर्स इसके वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल इसके S वॉयस फीचर के द्वारा कर सकेंगे। Bixby का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को बस ‘Hi Bixby’ बोलना होगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच इसके अपने izen ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं काम करेगी, बल्कि गूगल्स वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। अटकलें ये भी है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी 470mAh की होगी, जोकि इसके पहले की वॉच S3 की क्षमता से ज्यादा होगी।