सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। कंपनी अब पूरे देश में वाई-फाई कॉलिंग सर्विस दे रही है। यहां सर्विस 1 जनवरी से पूरे देश में लागू हो गई है। ग्राहक इससे वाई-फाई नेटवर्क के ज़रिए फोन कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
VoWiFi क्या है?
VoWiFi आसान भाषा में कहें तो वाई-फाई के जरिए कॉल करना है यानी मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने पर भी आप वाई-फाई से साफ आवाज में कॉल कर सकते हैं। निजी कंपनियां पहले से यह फीचर अपने ग्राहकों को दे रही थीं और अब बीएसएनएल ने भी इसे शुरू कर दिया है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर में बीएसएनएल का सिग्नल कमजोर है लेकिन वाई-फाई उपलब्ध है, तो आप VoWiFi के जरिए बिना नेटवर्क के भी साफ और स्पष्ट कॉल कर पाएंगे। ऐसे समय में BSNL ने VoWiFi सर्विस की शुरुआत की है, जब कंपनी अपनी 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के बाद 5G सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
मुफ्त में मिल रहे AI टूल्स! Google Gemini, Perplexity और ChatGPT का प्रीमियम एक्सेस ऐसे करें एक्टिव
BSNL ग्राहकों के लिए फ्री VoWiFi
BSNL ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर बताया कि उनकी नई VoWiFi सेवा पूरी तरह फ्री होगी। कॉल करने के लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। यह सुविधा ग्राहकों को बिना किसी खर्च के बेहतर कनेक्टिविटी और बिना रुकावट की कॉलिंग अनुभव देगी।
इस तरह अपने फोन में ऑन करें BSNL VoWiFi
– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स ओपन खोलें।
– सर्च बार में “Voice Over WiFi” टाइप करें और सर्च करें।
– इसके बाद ऑप्शन को ऑन कर दें।
– आपको इसके बाद एक बार फोन को रीस्टार्ट करना होगा।
– आपका अब फोन वाई-फाई से कनेक्ट होने पर मोबाइल नेटवर्क की बजाय वाई-फाई सिग्नल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
– इस तरह आप अपने फोन में VoWiFi ऑन कर सकते हैं।
