Netflix will stop working in these devices: अगर आप नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करने के लिए ऐमजॉन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) यूज करते हैं तो आपको जल्द ही नई समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जी हां, 2 जून 2025 से कुछ पुराने फायर टीवी स्टिक मॉडल्स के लिए Netflix समेत कई स्ट्रीमिंग ऐप्स का सपोर्ट खत्म हो जाएगा।

जिन डिवाइसेज में स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए सपोर्ट खत्म होगा, उनमें 2014 Amazon Fire TV, 2014 Fire TV Stick, और Alexa Voice Remote के साथ आने वाली 2016 Fire TV Stick शामिल हैं।

मोटोरोला ने लॉन्च किया 50MP फ्रंट कैमरा, 256GB स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन, मिलिट्री ग्रेड की मजबूती

इन डिवाइसेज पर Netflix नहीं करेगा काम

Tom’s Guide के मुताबिक, Netflix ने Amazon Fire TV यूजर्स को जानकारी दे दी है कि वह कुछ डिवाइस पर ऐप सपोर्ट बंद कर देगा। यानी अगर आपके पास पहली जेनरेशन का फायर टीवी स्ट्रीमिंग डिवाइस या रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक है, नेटफ्लिक्स ऐप 2 जून से सपोर्ट नहीं करेगा।

यूजर्स को भेजे ईमेल में कहा गया है, ‘हमारे यूेज डेटा के मुताबिक, आपने पिछले 12 महीनों में फर्स्ट-जेनरेशन Fire TV स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर पर Netflix का इस्तेमाल किया है। नेटफ्लिक्स 2 जून 2025 से इन स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगा।’

बैटरी की टेंशन खत्म! आ गए 7000mAh बैटरी वाले Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन्स, जानें कीमत

अभी तक नेटफ्लिक्स ने ऐप सपोर्ट खत्म करने को लेकर कोई आधिकारिक सफाई जारी नहीं की है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी के ज्यादा एडवांस होने, खासतौर पर AV1 codec के आने से, जो कम बैंडविथ के इस्तेमाल के दौरान बेहतर वीडियो क्वॉलिटी ऑफर करता है।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने जून 2025 में रिलीज होने वाली कई टाइमलेस मूवीज, नई वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्री की जानकारी का खुलासा कर दिया है।

नेटफ्लिक्स पर जून में क्लासिक फिल्म जैसे Rear Window (1954), The Devil’s Own (1997) और Us (2019) रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा Netflix Original Series- Sara: Woman in the Shadows और Power Moves with Shaquille O’Neal भी डेब्यू के लिए तैयार हैं।.