Netflix Plans in india: नेटफ्लिक्स दुनियाभर में सबसे बड़ा OTT प्लैटफॉर्म है। दुनियाभर में लोग नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेन्ट का मजा लेते हैं। हालांकि, साल 2022 में नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर बेस में कमी देखी। यही वजह रही कि कंपनी ने एक नया ऐड-सपोर्टेड प्लान पेश किया। बात करें भारत की तो नेटफ्लिक्स लंबे वक्त तक अपने महंगे प्लान के चलते भारतीय मार्केट में जगह नहीं बना सका। Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar भारत में यूजर्स को किफायती दाम में प्लान ऑफर कर रहे थे। हम आपको बता रहे हैं Netflix के भारत में मौजूद सभी प्लान के बारे में विस्तार से।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान (Reliance Jio Postpaid Plans) में भी ग्राहकों को फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Netflix Plans 2023: Best monthly and yearly नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान in India…

नेटफ्लिक्स के पास फिलहाल देश में चार प्लान मौजूद हैं। इन प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होकर 649 रुपये तक है। इन सभी प्लान में स्क्रीन की संख्या अलग-अलग रहती है। जानें इन सभी नेटफ्लिक्स प्लान के बारे में…

149 रुपये वाला नेटफ्लिक्स मोबाइल-ओनली प्लान (Netflix Rs 149 mobile-only plan)

जैसा कि नाम से जाहिर है, इस प्लान में यूजर्स सिर्फ स्मार्टफोन या टैबलेट पर ही नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकते हैं। पिछले साल,कंपनी ने इस प्लान को 199 रुपये वाला प्लान लॉन्च करने के बाद पेश किया था। 149 रुपये वाले मोबाइल ओनली प्लान प्लान में एक समय में एक स्क्रीन पर ही कॉन्टेन्ट व्यू किया जा सकता है। मोबाइल प्लान होने के चलते यूजर्स इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स अकाउंट को Amazon Fire TV, Chromecast या किसी दूसरी बड़ी स्क्रीन समेत लैपटॉप और आईपैड पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इस प्लान में कॉन्टेन्ट को 480पिक्सल पर ही स्ट्रीम किया जा सकता है।

अगर आपस सिर्फ मोबाइल फोन पर कॉन्टेन्ट देखते हैं तो यह प्लान बहुत काम का है। एक साल के लिए यह प्लान लेने पर 1,788 रुपये देने होंगे।

199 रुपये वाला नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान (Netflix Basic Rs 199 plan)

अगर आप अपने फोन के अलावा टैबलेट, कंप्यूटर या टीवी पर भी नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेन्ट देखते हैं तो 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए है। लेकिन इस प्लान में आप नेटफ्लिक्स को एक समय पर सिर्फ एक सिंगल स्क्रीन पर ही ऑपरेट कर सकते हैं। कॉन्टेन्ट HD रेजॉलूशन में ही मिलता है। सालभर के लिए अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो 2,388 रुपये देने होंगे।

499 रुपये वाला नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान (Netflix Standard Rs 499 plan)

नेटफ्लिक्स के इस प्लान में यूजर्स सिर्फ एक साथ दो डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। सब्सक्राइबर्स दो अलग-अलग डिवाइस पर 1080 पिक्सल फुलएचडी रेजॉलूशन पर एक साथ कॉन्टेन्ट का मजा ले सकते हैं। एक साथ सालभर के लिए प्लान लेने पर 5,988 रुपये देने होते हैं।

649 रुपये वाला नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान (Netflix Premium Rs 649 plan)

649 रुपये वाला नेटफ्लिक्स प्लान एक तरह से फैमिली प्लान है। इस प्लान में चार स्क्रीन पर एक साथ कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। खास बात है कि यूजर्स सारे कॉन्टेन्ट को अल्ट्रा एचडी (4K) में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन को लेने पर 7,788 रुपये ही देने होते हैं।

नेटफ्लिक्स ऐड-सपोर्टेड प्लान (Netflix Ad-Supported Plans)

नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर में ऐड-सपोर्टेड प्लान अक्टूबर 2022 में लॉन्च किए ताकि यूजर्स ज्यादा किफायती दाम पर कॉन्टेन्ट देख सकें। हालांकि, अभी तक ये प्लान भारत में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। लेकिन 12 देशों में 6.99 डॉलर (575 रुपये) की कीमत में ये प्लान उपलब्ध हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, स्पेन और कोरिया में ये ऐड-सपोर्टेड प्लान मौजूद हैं। नेटफ्लिक्स के ऐड-सपोर्टेड प्लान में यूजर को हर एक घंटे पर 4 से 5 मिनट के विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। हर ऐड 15 से 30 सेकंड लंबा होगा। यूजर्स चाहें तो ऐड को पॉज कर सकते हैं लेकिन इन्हें फास्-फॉरवर्ड करना या स्किप करना मुमकिन नहीं होगा।