Netflix StreamFest: आप भी अगर नेटफ्लिक्स पर मूवी और वेब सीरीज़ देखना चाहते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन महंगा होने के चलते नहीं देख पा रहे हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हां, कंपनी ने हाल ही में 5 और 6 दिसंबर को लोगों को फ्री में कंटेंट देखने का मौका दिया था लेकिन अगर आप फ्री में लुत्फ उठाने का मौका अगर चूक गए थे तो Netflix फिर से दो दिनों तक फ्री में नेटफ्लिक्स देखने का मौका दे रही है।

कब से कब तक देख सकेंगे फ्री Netflix? :- बता दें कि 9 दिसंबर यानी आज सुबह 9 बजे से 11 दिसंबर सुबह 8:59 तक के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री में आप लाभ उठा सकते हैं। इसका मतलब अब बिना सब्सक्रिप्शन के भी आप दो दिनों तक फ्री में मूवीज़ और वेब सीरीज़ देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।

ऐसे करें एक्सेस

स्ट्रीम फेस्ट के दौरान स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) में कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। यदि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप से एक्सेस करने का विचार कर रहे हैं तो आपको अपने वेब ब्राउजर में http://www.netflix.com/in/streamfest टाइप करना है। यूजर चाहें तो Android के अलावा iOS डिवाइस और smart TVs पर भी Netflix StreamFest को देख सकते हैं।

2) आप ईमेल, नाम या फोन नंबर और पासवर्ड डालकर साइन-अप कर बिना पेमेंट किए नेटफ्लिक्स कंटेंट को देख सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि साइन अप के लिए कार्ड डिटेल्स देने की भी जरूरत नहीं है।

Netflix Plans Price in India

नेटफ्लिक्स के पास भारतीय यूजर्स के लिए कई प्लान्स उपलब्ध हैं और इनमें से सबसे सस्ता प्लान मोबाइल के लिए है जिसकी कीमत प्रतिमाह 199 रुपये है, इस कीमत में एसडी क्वालिटी कंटेंट देख सकते हैं। 649 रुपये वाले प्लान में यूजर एक साथ दो डिवाइस पर और 799 रुपये वाले प्रीमियम प्लान में एक साथ चार स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Flipkart Apple Days Sale: iPhone 11 Pro समेत इन मॉडल्स पर होगी 26,601 रुपये तक की बचत

ये भी पढ़ें- 32 inch Smart Tv: Flipkart पर इन Android TV टीवी मॉडल्स पर 33% की छूट, होगी 7,300 रुपये तक की बचत