Netflix Secret Codes Access: OTT प्लैटफॉर्म Netflix को दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। नेटफ्लिक्स पर बड़ी संख्या में फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्युमेंट्री समेत ढेर सारा प्रीमियम कॉन्टेन्ट ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध है। लेकिन नेटफ्लिक्स यूजर्स को ओटीटी पर कॉन्टेन्ट देखने के लिए सब्सकिप्शन प्लान लेना होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी ट्रिक है जिसके जरिए आपके लिए नेटफ्लिक्स देखना काफी आसान हो जाएगा।
नेटफ्लिक्स पर हर यूजर के एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करने के लिए OTT प्लैटफॉर्म एक एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है। यह एल्गोरिद्म हर यूजर के इंट्रेस और उनके द्वारा देखे गए कॉन्टेन्ट का डेटा इकट्ठा करता है। इसके बाद नेटफ्लिक्स उस यूजर को उसी तरह के कॉन्टेन्ट, शो और मूवी देखने का सुझाव देता है।
इसका मतलब है कि यूजर्स को नेटफ्लिक्स के होमपेज पर लाइब्रेरी से गिना-चुना कॉन्टेन्ट ही देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद ढेर सारे कॉन्टेन्ट को आसानी से देखने के लिए एक्सेस कर सकते हैं और स्पेसिफिक कोड का इस्तेमाल करके यूजर्स पूरी जॉनर लिस्ट को एक्सेस किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध चुनिंदा कोड के बारे में…
गौर करने वाली बात है कि रीजनल पाबंदियों के चलते हो सकता है कि कुछ नेटफ्लिक्स कोड आपके देश में काम ना करें। हालांकि, एक बढ़िया वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) इन कोड को अनब्लॉक कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे बेस्ट VPNs में से एक की जरूरत होगी जो नेटफ्लिकस VPN बैन को बायपास कर सके।
- Indian Movies – 10463
- Action & Adventure- Code 1365
- Action Thrillers – 43048
- Adventures – 7442
- Action Comedies – 43040
- Sports Documentry -180
- Crime Drama – 6889
- Court Room Drama- 2748
- Kids Music- 53843
- Kids TV – 27346
- Diney – 67673
- TV Cartoons- 11177
- Classic Comedies – 31694
- Classic Dramas – 29809
- Epics – 52858
- Animation Science Fiction – 2729
- Animation Action -2653
- Gangster Movies – 31851
- Spy thrillers – 9147
- Korean TV Show- 67879
- B-Horror Movies – 8195
- Classic Musicals – 32392
- Classic Romatic Movies -31273
- Romatic Dramas – 1255
- Silent Movies – 53310
- Rality TV – 9833
- Food & Travel TV – 72436
- Action Thrillers – 43048
- Classic TV Shows- 46553
- Spiritual Documentaries – 2760
- Comic SuperHero Movies – 10118
इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स के बहुत सारे सीक्रेट कोड, कैटिगिरी के हिसाब से उपलब्ध हैं। नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर जाकर इन कोड के बारे में विस्तार से जानकारी पाई जा सकती है।