दरअसल, Netflix ने Fast.com नाम की एक वेबसाइट बनाई है। जिसके जरिए यूजर्स जान सकेंगे कि उनके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कितनी है, चाहे वो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हों या ब्रॉडबैंड। ये सेवा एड फ्री है यानी आपको विज्ञापनों से नहीं जूझना होगा। साथ ही इसका डिजाइन बहुत अच्छा है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।
Netflix का कहना है कि जब किसी यूजर को वीडियो स्ट्रीम करने में दिक्कत होती है, तो fast.com के जरिए डाउनलोड की स्पीड चेक की जा सकती है। इसके लिए ये वेबसाइट Netflix के सर्वर का इस्तेमाल करती है और पूरी दुनिया में मौजूद टूल्स जैसे speedtest.net जैसी सेवाएं देती है।
वेबसाइट पर यूजर्स को इंटरनेट स्पीड के रिजल्ट की तुलना करने का आॅप्शन भी दिया गया है। Netflix का कहना है कि उपभोक्ता का स्पीड टेस्ट उसके आईएसपी स्पीड इंडेक्स से अलग है। स्पीड इंडेक्स में प्राइम टाइम के दौरान Netflix पर स्ट्रीम हुए डाटा की स्पीड का मासिक औसत नापा जाता है।