Netflix भारत में अपनी ओरिजनल टीवी शोज के लिए काफी प्रसिद्ध है लेकिन कई बार लोग महंगे प्लान की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे प्लान के बारे में, जिसे आप दो लोग मिलकर खरीद सकते हैं और ये आपको 150 रुपये सस्ता मिलेगा।
दरअसल, टीवी स्क्रीन के लिए नेटफ्लिक्स का शुरुआती प्लान 499 रुपये का है, जिसमें सिर्फ एक टीवी स्क्रीन, या लैपटॉप पर वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। लेकिन कंपनी 499 रुपये का प्लान चलाने वाले को अपग्रेड करने का मौका दे रही है, जिसके तहत आप सिर्फ 499 रुपये में 649 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में आपको 150 रुपये की बचत होगी।
Netflix के 649 रुपये के प्लान में क्या है खास
Netflix के 649 रुपये के प्लान में आप एक ही समय में दो स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही दोनों ही डिवाइस पर डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसमें एचडी क्वालिटी का वीडियो भी उपलब्ध होगा। हालांकि इसमें अल्ट्रा एचडी क्वालिटी का आनंद नहीं ले सकेंगे।
Netflix all plans
Netflix के 649 रुपये के प्लान की शर्त
अगर आप 499 रुपये में 649 रुपये के प्लान का फायदा उठाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि यह सिर्फ एक महीने के लिए वेलिड है। यानी आपको 150 रुपये का फायदा सिर्फ एक महीने के लिए ही मिलेगा, उसके बाद आपको 649 रुपये ही अदा करने होंगे।
Netflix मोबाइल यूजर्स को देता है 199 रुपये का प्लान
Netflix सिर्फ मोबाइल पर ही चलाना चाहते हैं तो आप 199 रुपये के प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इसकी मदद से आप एक महीने तक मोबाइल पर स्टैंडर्ड क्वालिटी के साथ नेटफ्लिक्स का आनंद ले सकते हैं।