Netflix, Prime, Hotstar Subscription Plans: अब वह समय आ गया है जब लोग टीवी से भी ज्यादा ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखते हैं। OTT प्लैटफॉर्म जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar पर यूजर्स को कॉन्टेन्ट के लिए वेब सीरीज, मूवी, स्पोर्ट्स इवेंट जैसे तमाम ऑप्शन मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के सभी प्लान के बारे में विस्तार से….
Netflix OTT Subscription Plans
नेटफ्लिक्स दुनिया के सबसे पॉप्युलर OTT ऐप में से एक है। ना केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में Netflix का जलवा है। नेटफ्लिक्स पर आप अलग-अलग लैंग्वेज, कैटिगिरी में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। यूजर्स को Netflix Originals कैटिगिरी में भी कई मूवी और शो का एक्सेस मिलता है। नेटफ्लिक्स के पास कुल चार मंथली प्लान हैं जिनमें अलग-अलग बेनिफिट सब्सक्राइबर्स को ऑफर किए जाते हैं।
- Netflix के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपये है। एक महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में एक समय पर एक ही डिवाइस पर कॉन्टेन्ट एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स मोबाइल या टैबलेट में स्क्रीन व्यू कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड मूवी, टीवी शो, मोबाइल गेम और एड-फ्री टीवी शो व मूवी का एक्सेस मिलता है।
- इसके अलावा 199 रुपये वाले प्लान में भी नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को 149 रुपये के प्लान वाली ही सारी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन इसमें पिक्चर क्वॉलिटी HF रहती है।
- नेटफ्लिक्स के 499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहक 2 डिवाइस पर एक साथ कॉन्टेन्ट एक्सेस करते हैं। इस प्लान में भी अनलिमिटेड मूवी, टीवी शो और मोबाइल गेम की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स फुलएचडी में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
- 649 रुपये वाले नेटफ्लिक्स प्लान में यूजर्स एक साथ 4 डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। यानी 4 स्क्रीन पर एक साथ यूजर्स कॉन्टेन्ट इस प्लान के साथ देख सकते हैं। इस प्लान में अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वॉलिटी कॉन्टेन्ट मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड मूवी, टीवी शो और मोबाइल गेम्स जैसा कॉन्टेन्ट एड-फ्री देखने को मिलता है।
Disney+ Hotstar OTT Subscription Plans
डिज्नी+ हॉटस्टार एक प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्लान है। हॉटस्टार देश में उपलब्ध सबसे पॉप्युलर OTT प्लैटफॉर्म में से एक है। देश में हॉटस्टार के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। हॉटस्टार पर बहुत सारी कैटिगिरी में ढेरों शो, मूवी और स्पोर्ट्स इवेंट का कॉन्टेन्ट देखने के लिए उपलब्ध है।
Disney+ Hotstar के साथ यूजर्स को Star, HBO, Star World, Star Plus आदि चैनल का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा Disney Channel, Disney XD और Disney Junior का एक्सेस भी सब्सक्राइबर्स को मिलता है।
- डिज्नी+ हॉटस्टार के 1 महीने वाले प्लान की कीमत 299 रुपये है। इस प्लान में मूवी, लाइव स्पोर्ट्स, टीवी, स्पेशल शो आदि कॉन्टेन्ट को एक्सेस किया जा सकता है। यूजर्स मोबाइल, टीवी, लैपटॉप समेत 4 स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट व्यू कर सकते हैं। इस प्लान में 4K (2160p) क्वॉलिटी में Dolby 5.1 ऑडियो सपोर्ट के साथ कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है।
- इसके अलावा 899 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। यूजर्स एक साथ 2 डिवाइस में टीवी या लैपटॉप, फोन में फुलएचडी क्वॉलिटी में कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
- डिज्नी+ हॉटस्टार के 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स एक साथ 4 डिवाइस जैसे टीवी,लैपटॉप और मोबाइल पर मूवी, लाइव स्पोर्ट्स, टीवी, स्पेशल वॉच जैसे कॉन्टेन्ट को 4K क्वॉलिटी में देख सकते हैं।
Amazon Prime Video
ऐमजॉन का अपना OTT प्लैटफॉर्म Amazon Prime Video है। इस प्लान में कई कैटिगिरी के तहत मूवी और टीवी शो का एक्सेस मिलता है। प्राइम वीडियो प्लैटफॉर्म पर इंडियन शो और टीवी सीरीज के बड़ा कलेक्शन मौजूद है।
- 179 रुपये वाले ऐमजॉन प्राइम मंथली प्लान में कई सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलती हैं। सब्सक्राइबर्स एक या दो दिन में डिलीवरी, ऐमजॉन प्राइम वीडियो का एक्सेस, प्राइम म्यूजिक, स्पेशल डिस्काउंट जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
- 459 रुपये वाले Amaon Prime Plan की वैलिडिटी 3 महीने है। इस प्लान में भी सारी सुविधाएं 179 रुपये वाले प्लान वाली ही हैं।
– - 599 रुपये वाले ऐमजॉन प्राइम मोबाइल प्लान की वैलिडिटी 599 रुपये है। इस प्लान में Amazon Originals, लाइव क्रिकेट, इंटरनेशनल मूवी, ऑफलाइन व्यू, 480 पिक्सल रेजॉलूशन में कॉन्टेन्ट व्यू करने के साथ सिंगल स्मार्टफोन स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।
ऐमजॉन के पास 1499 रुपये वाला प्लान भी है जिसकी वैलिडिटी 1 साल है। इस प्लान में यूजर्स फ्री डिलीवर, म्यूजिक, वीडियो स्ट्रीमिंग और एक्सक्लूसिल ऑफर्स जैसे फायदे पा सकते हैं।