Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar Mobile Only Plans: नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+हॉटस्टार देश में सबसे पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म हैं। ऑनलाइन कॉन्टेन्ट स्ट्रीम करने वाले यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि Jio Cinema, SonyLiv, Zee5 जैसे ओटीटी की पॉप्युलैरिटी भी बढ़ रही है। इन सभी OTT के पास किफायती दाम में आने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद हैं। OTT दिग्गजों ने भारत में यूजर्स की नब्ज को पहचानते हुए कम दाम वाले मोबाइल-ओनली प्लान भी पेश किए हैं। क्योंकि देश में मोबाइल पर कॉन्टेन्ट देखने वालों की एक बड़ी संख्या है।
हमने आपके लिए OTT प्लेटफॉर्म के सभीमोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान (Mobile Subscription Plan) की एक लिस्ट बनाई है। जानिए Amazon Prime Video, Netflix, Disney+Hotstar, SonyLiv, जी5, और जियो सिनेमा के मोबाइल प्लान के बारे में…
ऐमजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल प्लान (Amazon Prime Video mobile plan): 599 रुपये प्रति वर्ष
ऐमजॉन के इस स्मार्टफोन प्लान को कंपनी ने Prime Video Mobile Edition नाम दिया है और यह सिर्फ भारत में उपलब्धहै। इस मोबाइल प्लान की कीमत 599 रुपये है और यह एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि प्राइम वीडियो मोबाइल प्लान सिर्फ एक यूजर तक ही सीमित है। रेगुलर प्राइम मेंबरशिप की तरह इस प्लान में फ्री ऐमजॉन डिलीवरी, ऐमजॉन म्यूजिक, मल्टी-यूजर एक्सेस जैसी सुविधाएं नहीं मिलती।
नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान (Netflix Mobile plan): 149 रुपये प्रति माह
नेटफ्लिक्स के पास कई सारे सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में उपलब्ध हैं। लेकिन इसके सबसे किफायती मोबाइल-ओनली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान में यूजर्स मोबाइल पर नेटफ्लिक्स कॉन्टेन्ट को 480 पुक्सल रेजॉलूशन यानी SD क्वॉलिटी में ही देख सकते हैं। इस मोबाइल सब्सक्रिप्शन को यूजर्स मोबाइल फोन व टैबलेट पर यूज कर सकते हैं।
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल प्लान (Disney+ Hotstar Mobile plan): 3 महीने के लिए 149 रुपये
डिज्नी+हॉटस्टार के मोबाइल ओनली प्लान मंथली और ऐनुअल वैलिडिटी के साथ आते हैं। तीन महीने वाले मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये और 1 साल वाले प्लान की कीमत 499 रुपये है। इन दोनों मोबाइल प्लान के साथ यूजर्स एक समय में एक ही डिवाइस पर लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा इन प्लान में एड भी देखने को मिलते हैं।
सोनीलिव मोबाइल प्लान (SonyLiv Mobile plan): 599 रुपये प्रति वर्ष
SonyLiv मोबाइल प्लान की वैलिडिटी 1 साल है और इसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान के साथ यूजर्स एक समय पर एक ही डिवाइस में लॉगइन कर सकते हैं। और कॉन्टेन्ट को 720 पिक्सल पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
Zee5: 399 रुपये वाला मोबाइल प्लान
सबसे सस्ते Zee5 सब्सक्रिप्शन प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। इसकी कीमत 399 रुपये है। यानी हर महीने आपको इस प्लान का दाम 33.25 रुपये पड़ेगी। इस प्लान के साथ अधिकतम 720 पिक्सल पर एक ही मोबाइल स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है।
जियो सिनेमा प्लान (Jio Cinema Plan)
जियो फोन यूजर्स के लिए जियो सिनेमा ऐप एकदम मुफ्त है। इस प्लेटफॉर्म पर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए हिंदी और दूसरी क्षेश्रीय भाषाओं में फ्री कॉन्टेन्ट स्ट्रीम किया जा सकता है। बता दें कि जियो सिनेमा के पास कोई मोबाइल-ओनली प्लान उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप 999 रुपये देकर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
इस प्लान में किसी भी डिवाइस पर कॉन्टेन्ट देखा जा सकता है। यूजर्स सबसे ब्हतर वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटी का मजा ले सकते हैं। एक साथ 4 डिवाइसेज पर एक साथ कॉन्टेन्ट एक ही अकाउंट को लॉगइन कर देखा जा सकता है।