Happy New Year 2025 WhatsApp Wishes Stickers: नए साल यानी 2025 का आगाज हो गया है। पूरी दुनिया में लोग नए साल का स्वागत जोश और उमंग के साथ कर रहे हैं। लोग इस मौके पर अपने दोस्तो-परिवार व करीबी लोगों के साथ समय बिताते हैं। और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, Instagram और Facebook पर भी स्टेटस लगाना और विशेज देना नहीं भूलते। व्हाट्सऐप और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर हैप्पी न्यू ईयर विशेज (Happy New Year Wishes) ट्रेंड में रहती हैं। हम आपको बता रहे हैं न्यू ईयर 2025 (New Year 2025) के लिए कुछ बेहद खास फोटोज, कोट्स और मैसेज के बारे में जिन्हें आप अपने दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Happy New Year 2025 WhatsApp Status Video: नए साल की शानदार हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, जानें भेजने का तरीका

Happy New Year 2025 Wishes Stickers

-व्हाट्सऐप पर स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले आपको स्टिकर पैक (Sticker Packs) इंस्टॉल करना होगा।
-ऐंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) Google Play Store पर जाकर स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
-अब प्ले स्टोर पर New Year Stickers सर्च करें और फिर ढेरों ऑप्शन डाउनलोड के लिए मिल जाएंगे।
-ऐप इंस्टॉल होने के बाद, इसे खोलें और यहां आपको Sticker packs नाम से कई सारे ग्रुप स्टिकर्स मिल जाएंगे।

Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2025: नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज

-इन स्टिकर पैक को मैनुअली इंस्टॉल किया जा सकता है और आपको जिन स्टिकर की वाकई जरूरत है फोन में सिर्फ उन्हें इंस्टॉल करें।
-इसके बाद स्टिकर पैक को एड करने के लिए बटन ढूंढें। आमतौर पर यह + साइन के तौर पर हर स्टिकर पैक के दांयीं तरफ रहता है या फिर आप नीचे की तरफ दिख रहे add पर भी क्लिक कर सकते हैं। पैक इंस्टॉल करने के लिए इस पर क्लिक करें। आप मल्टीपल स्टिकर पैक इंस्टॉल कर सकते हैं।
-स्टिकर पैक ऐड होने के बाद आप पर्सनल या ग्रुप चैट में इन्हें भेज सकते हैं।
-स्टिकर भेजने के लिए चैट विंडो ओपन करें और इमोजी बटन पर टैप करें। अब इमोजी भेजने की जगह स्टिकर टैब में जाएं, आमतौर पर यह टैब दांये से दूसरा रहता है। वहां आपको कई सारे अलग-अलग स्टिकर पैक मिलेंगे, जिन्हें आपने पहले इंस्टॉल किया था।
– अब कोई भी स्टिकर को भेजने के लिए उस पर टैप करें।

Happy New Year 2025 Wishes

1.न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
happy new year 2025

2.नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
happy new year 2025

3.सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

4.हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
हैप्पी न्यू ईयर 2025

5.दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।

Happy New Year 2025 Wishes Images

aye saal ki hardik shubhkamnaye
naye saal ki hardik shubhkamnaye sticker
happy new year whatsapp sticker
naya saal ki hardik shubhkamnaye 2024