Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Relince Jio के भारतीय बाजार में कई अच्छे और किफायती रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इसमें शुरुआती प्लान 149 रुपये है, जिसमें 1जीबी प्रतिदिन डेटा, अनलिमिडिटे कॉलिंग और 24 दिन की वैधता मिलती है। लेकिन इसके अलावा एक 1004 रुपये का भी प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 120 दिनों की है और इसमें 200 जीबी डेटा मिलता है। आइए जानते हैं Mukesh Ambani की Relince Jio के और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में।

Mukesh Ambani jio 1004 Rs recharge plans

आधिकारिक वेबसाइट पर तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन पेटीएम पर इसकी जानकारी मिल गई। जियो के 1004 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 120 दिन है। यानी 30 दिन की चार साइकल के लिए यह प्लान वैलिड रहता है। इस पैक में ग्राहकों को कुल 200GB डेटा ऑफर किया जाता है। एक साइकल में अधिकतम 50GB डेटा खर्च किया जा सकता है। मिलने वाले तय डेटा के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

Mukesh Ambani jio 1.5 GB Data Per Day plans

 
PlansValidityBenefits
1992842 GB
399
56 days84 GB
555
84 days126 GB
2121
336 days504 GB
777
84 days
Unlimited 131GB & Disney+ Hotstar

मुकेश अंबानी की जियो कंपनी प्रतिदिन 1जीबी इंटरनेट डाटा आपको कम पड़ जाता है तो आप 199 रुपये प्लान ले सकते हैं। इसमें 28दिन की वैधता मिलेगी और प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा। ऐसे में यूजर्स को पूरे महीने कुल 42जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके अलावा 399 रुपये का प्लान है, जिसकी वैधता 56 दिनों तक की है। साथ ही 555 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है। 777 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैधता है और इसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Mukesh Ambani jio 2 GB Data Per Day plans

 
PlansValidityBenefits
249
28 days
56 GB
444
56 days
112 GB
599
84 days
168 GB
2399
365 days
730 GB
2599
365 days
Unlimited 
740GB & Disney+ Hotstar
598
56 days
Unlimited 
112GB & Disney+ Hotstar

प्रतिदिन 2जीबी डाटा इस्तेमाल करने के लिए आपको 249 रुपये का प्लान लेना होगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही 444 रुपये में 56 दिन की वेलिडिटी मिलती है। 599 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इसके अलावा आप 598 रुपये का प्लान भी ले सकते हैं, जिसकी वेलिडिटी 56 दिन की है और इसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Mukesh Ambani jio 3 GB Data Per Day plans
 
PlansValidityBenefits
 349
28 days84 GB
999
84 days252 GB
349
28 days84 GB

Mukesh Ambani की जियो कंपनी प्रतिदिन 3जीबी डाटा भी देती है। इसके लिए आपको 349 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसकी वेलिडिटी 28 दिन की है। जबकि 401 रुपये के रिचार्ज में आप डिज्नी होटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं। 999 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी पा सकते हैं और इस प्लान में 252 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है।