Reliance Jio 5G Smartphones: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो एक और बड़ा धमाका करने की योजना बना रही है। 4G के बाद अब Jio की नज़र  2जी कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे 20 से 30 करोड़ यूज़र्स पर है। रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने जानकारी दी है की कंपनी 5,000 रुपये से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन (Jio 5G Smartphones) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

जब इस 5जी स्मार्टफोन का संचालन बढ़ेगा तो कंपनी धीरे-धीरे 5जी स्मार्टफोन की कीमत को घटाकर 2,500 रुपये-3,000 रुपये प्रति यूनिट कर देगी।

5G smartphones Prices in India

Reliance Jio को इस संबंध में भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। इस वक्त भारत में बिकने वाले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये से शुरू होती है।

याद करा दें की जियो भारत की ऐसी पहली कंपनी थी जो यूजर्स के लिए 4G मोबाइल फोन लेकर आई थी। Jio Phone के लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये देने थे जो रिफंडेबल थे।

2G Mukt Bharat का है लक्ष्य

याद करा दें की Reliance इंडस्ट्रीज की 43वीं सालाना आम बैठक के दौरान कंपनी के चेयरमैन और एमडी Mukesh Ambani ने भारत को 2जी मुक्त बनाने की बात कही थी। इसके अलावा भारत में 2जी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे मौजूदा 35 करोड़ भारतीयों को तेजी से सस्ते स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने पर जोर दिया था।

5G नेटवर्क इक्विपमेंट पर काम कर रही है Reliance

बता दें की ​रिलायंस जियो कंपनी खुद के 5जी नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर काम कर रही है। जियो ने टेलीकॉम विभाग से इन प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट से पहले टे​स्टिंग करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने को कहा है। गौर करने वाली बात यह है की फिलहाल जियो की इस अपील पर सरकार का फैसला नहीं आया है।