Motorola Signature Launched: मोटोरोला ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपना नया मोटोरोला सिग्नेचर फोन लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के मालिकाना हक वाले ब्रैंड की इस नई Motorola Signature Series का यह पहला फोन है। मोटोरोला सिग्नेचर में एयरक्राफ्ट-ग्रेड ऐल्युमिनियम फ्रेम, 50MP के चार कैमरे और 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Motorola Signature Price
मोटोरोला सिग्नेचर के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899.99 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) है। डिवाइस को पैंटोन कार्बन और पैंटोन मार्टिनी ऑलिव कलर में उपलब्ध कराया गया है।
DigiLocker का पासवर्ड और PIN भूल गए हैं? 2 मिनट में ऐसे करें रीसेट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका
डिवाइस को शुरुआत में अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया-पैसिफिक के एरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अलग-अलग देशों में फोन की कीमत में फर्क होने की उम्मीद है।
Motorola Signature Features
मोटोरोला सिग्नेचर डुअल-सिम सपोर्ट करता है और Android 16 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। कंपनी ने सात OS अपग्रेड और सात साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। बता दें कि कंपनी की यह अब तक की सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर अपग्रेड पॉलिसी है। हैंडसेट को ऑन-डिमांड व्हाइट-ग्लोव असिस्टेंस के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Motorola Signature में 6.8 इंच Super HD (1,264 x 2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 450ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। स्क्रीन 6200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।
मोटोरोला सिग्नेचर हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट और ThinkShield टेक्नोलॉजी दी गई है। ऑडियो के लिए इस स्मार्टफोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
कैमरे की बात करें तो Motorola Signature में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 828 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो LYTIA 600 सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में रियर पर एक मल्टीस्पेक्ट्रल थ्री-इन-वन लाइट सेंसर भी है।
मोटोरोला सिग्नेचर में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 500 सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिवविटी फीचर्स की बात करें तो Motorola Signature में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6, 5G, 4G LTE, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में IP69-रेटिंग दी गई है और फोन डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। डिवाइस में ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H10 सर्टिफिकेशन दिया गया है। मोटो के इस फोन का डाइमेंशन 162.1 x 76.4 x 6.99mm और वज़न 186 ग्राम है।
मोटोरोला सिग्नेचर में 5200mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 90W TurboPower वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W TurboPower वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग और 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग दी ग ईहै। कंपनी का दावा है कि फोन से सिंगल चार्ज में 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
