motorola signature launched:मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Signature आखिरकार लॉन्च कर दिया है। नई सिग्नेचर सीरीज में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। मोटोरोला सिग्नेचर हैंडसेट में 6.8 इंच बड़ी डिस्प्ले, 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरज जैसे फीचर्स हैं। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 3nm चिपसेट मिलता है। आपको बताते हैं नए मोटो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Motorola Signature Price

मोटोरोला सिग्नेचर के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 64,999 रुपये और 16 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज मॉडल को 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

AI के गॉडफादर को हो रहा पछतावा, बोले- बहुत खतरनाक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपके हाथ से जा सकता है कंट्रोल

फोन की बिक्री 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Motorola signature specifications

नए मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन में 6.8 इंच (2780 x 1264 पिक्सल) 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 6200 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस में Octa Core Snapdragon 8 Gen 5 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adreno 840 GPU है।

Amazon में फिर छंटनी का तूफान! अगले हफ्ते जा सकती है हजारों कर्मचारियों की नौकरी

मोटोरोला के इस फोन में 12GB/16GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 16 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 7 OS और 7 साल तक सिक्यॉरिटी मंथली अपडेट मिलने का वादा किया है।

motorola signature मेंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में OIS व अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल 122° अल्ट्रा-वाइड ऑटो फोकस कैमरा और 50MP 3x टेलिफोटो कैमरे भी हैं। फोन से 30fps पर 8K तक और 60fps पर 4K तक Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है।

स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 50W TurboPower वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.1 x 76.4 x 6.99mm और वज़न 186 ग्राम है। मोटोरोला के इस फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos फीचर्स हैं।

कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला सिग्नेचर में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी यूएसबी 3.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD 810H) सपोर्ट करता है।