Motorola Razr Price in India, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola के फ्लिप फोन मोटोरोला रेज़र की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। अहम खासियतों की बात करें तो यह मोटोरोला ब्रांड का फोल्डेबल स्मार्टफोन ( Motorola Foldable Phone) है। आइए अब आपको इस फोन की अन्य खासियतें, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Flipkart Offers
मोटोरोला रेज़र के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स की बात करें तो Citibank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10,000 रुपये का कैशबैक है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। जैसा कि आप तस्वीर में देख पाएंगे कि COVID 19 Coronavirus के चलते फिलहाल एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Motorola Razr Price in India, Motorola Foldable Phone : जानें कीमत और फीचर्स (फोटो- Flipkart डॉट कॉम)
Motorola Razr Specifications
मोटोरोला रेज़र (2019) में 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876×2142 पिक्सल) प्राइमरी डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन में 2.7 इंच की सेकेंडरी (600×800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इसका इस्तेमाल सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूज़िक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयू है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस/ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के निचले हिस्से में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
जान फूंकने के लिए 2510mAh की बैटरी है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Motorola Razr की लंबाई-चौड़ाई (अनफोल्ड होने पर) 72x172x6.9 मिलीमीटर और फोल्ड होने पर 72x94x14 मिलीमीटर और वज़न 205 ग्राम है।
Motorola Razr (2019) Camera
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 16MP का सिंगल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.7 है। फोल्ड होने पर यह सेल्फी कैमरे का काम करता है और अन्फोल्ड होने पर प्राइमरी कैमरा सेंसर का काम करता है।
फोन डुअल एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटो फोकस और नाइट विज़न मोड के साथ आता है। कैमरा सॉफ्टवेयर में कंपनी ने नाइट विज़न मोड भी दिया है जो कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें का काम करेगा। इसके अलावा 5MP का कैमरा सेंसर मिलेगा जिसे डिस्प्ले नॉच में जगह मिली है।
Motorola Foldable Phone Price in india
मोटोरोला रेज़र की सेल तारीख की जानकारी कुछ दिनों पहले मोटोरोला इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गई थी और आज से इस फोन की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है।
कीमत जानने से पहले याद दिला दें कि ई-कॉमर्स साइट को केवल ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में ही डिलीवरी की अनुमति है, इसका मतलब यदि आपके द्वारा दर्ज किया पिनकोड रेड ज़ोन में आता होगा तो डिलीवरी नहीं होगी। भारत में मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये है, फोन का सिंगल कलर वेरिएंट है, Noir Black।
7000 रुपये से कम में Nokia, Realme और Xiaomi के दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स, देंखे लिस्ट
10,000 रुपये से कम में Realme और Nokia के Android 10 वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट