Motorola के आने वाले नए स्मार्टफोन को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। जाने-माने टिप्स्टर इवान ब्लास ने नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस Motorola Razr की तस्वीरों का खुलासा किया है। मोटोरोला के नए फोन के लिए Motorola Maven कोडनेम का इस्तेमाल किया जा रहा है। 91Mobiles पर इवान ब्लास ने आने वाले मोटो डिवाइस की तस्वीरें और दूसरी डीटेल्स पोस्ट की हैं।

मोटोरोला रेज़र की लीक तस्वीरों से पता चलता है कि फोन का लुक एकदम नया होगा। तस्वीरों को देखकर पता लग रहा है कि नए फोन में रेज़र सीरीज की डिजाइन लैंग्वेज नहीं होगी और इसमें पूरी तरह बदलाव किया जाएगा।

नए Motorola Razr स्मार्टफोन में पहले की तरह सिग्नेचर चिन मौजूद नहीं है और यह देखने में थोड़ा छोटा भी है। कुल मिलाकर कहें तो इसकी डिजाइन और ओवरऑल शेप काफी कुछ Samsung Galazy Z Flip की तरह लग रही है। ब्लास की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले मोटोरोला रेज़र 3 में ड्यूल रियर कैमरे दिए जाएंगे। मोटो के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा रियर पर वाइड-ऐंगल और 13 मेगापिक्सल सेंसर का मैक्रो सेंसर भी होगा।

91Mobiles की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोटोरोला शुरुआती में हैंडसेट को दो वर्जन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। चीनी कंपनी फोन के एक वेरियंट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। जबकि दूसरे में इसी प्रोसेसर का Plus वेरियंट हो सकता है, जिसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है।

ब्लास ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोटो रेज़र में फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। उम्मीद के मुताबिक, पावर बटन डिवाइस में किनारे पर दिया जाएगा। नेक्स्ट जेनरेशन रेज़र डिवाइस को जुलाई या अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।