MOTOROLA Razr स्मार्टफोन एक फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन है और यह फ्लिपकार्ट से 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बताते चलें कि लॉन्चिंग के दौरान इसकी वैल्यू 1,24,999 रुपये थी। इस फोन में दो स्क्रीन हैं और मुख्य स्क्रीन 6.2 इंच की है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इस दौरान मोटोरोला रेजर स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन 54,999 रुपये में लिस्टेड किया है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर पुरानी कीमत 1,49,999 रुपये लिस्टेड है और फ्लिपकार्ट का दावा है कि वह इस पर 95000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।

MOTOROLA Razr के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला रेजर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 876×2,142 पिक्सल है। साथ ही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया है, जिसका साइज 2.7 है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन्हें भी पढ़ेंः मोटोरोला ने पेश किया नया और सस्ता 5G फोन

MOTOROLA Razr के अन्य फीचर्स

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है। । बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वाट के रैपिड चार्जर के साथ आता है।

MOTOROLA Razr का कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। हालांकि इस कीमत में यह कैमरा सेटअप एक कमजोर फीचर नजर आता है।