Motorola razr 60 ultra Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें दो स्क्रीन, 7 इंच फुलएचडी+ और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Motorola razr 60 ultra कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। जानें इस लेटेस्ट मोटोरोला फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Motorola razr 60 ultra Price

मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। ऑफर्स के साथ डिवाइस को 89,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को पैनटोन स्कारब, पैनटोन रियो रेड और पैनटोन माउंटेन ट्रेल में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने लॉन्च किया 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला ‘सबसे अनूठा’ Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन, जानें कीमत

फोन को ऐमजॉन इंडिया, मोटोरोला की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्टोर्स से 21 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Motorola razr 60 ultra specifications

मोटोरोला रेज़र 60 स्मार्टफोन में 6.96 इंच (1224×2992 पिक्सल) FlexView 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1-165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, 4000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 4 इंच (1272×1080 पिक्सल)QuickView pOLED LTPO सेकेंडरी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1-165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।

DigiLocker क्या है? कैसे करें लॉगइन? जानें CBSE रिजल्ट देखने से लेकर डॉक्युमेंट अपलोड और सेव करने का पूरा तरीका

मोटोरोला के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 3nm Mobile Platform और Adreno 830 GPU मिलता है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है और हैंडसेट में 3 ऑपरेटिंग सिस्टम व 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Motorola razr 60 ultra स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4700mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस का वजन 189 ग्राम है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गय है। स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंट (IP48) है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।