Motorola Razr 60 launched: Motorola Razr 60 Launched: मोटोरोला ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट फ्लिप फोन Razr 60 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला रेज़र 60 कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें डुअल डिस्प्ले, 50MP प्राइमर रियर कैमरा, 4500mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Motorola Razr 50 में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। आपको बताते हैं नए मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Motorola Razr 60 Price
मोटोरोला रेज़र 60 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। हैंडसेट को मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से 4 जून से खरीदा जा सकता है। डिवाइस को पैंटोन गिब्राल्टर सी, पैंटोन स्प्रिंग बड और पैंटोन लाइटेस्ट स्काई कलर्स में उपलब्ध कराया गया था।
Netflix: 2 जून से इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा OTT ऐप नेटफ्लिक्स, जानें पूरी डिटेल
Motorola Razr 60 specifications
मोटोरोला रेज़र 60 स्मार्टफोन में 6.96 इंच (1080×2640 पिक्सल) FlexView FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में 3.63 इंच QuickView pOLED एक्सटर्नल LTPS डिस्प्ले भी है जो 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1700 निट्स तक है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है।
मोटोरोला रेज़र 60 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X 4nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है।
मोटोरोला ने लॉन्च किया 50MP फ्रंट कैमरा, 256GB स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन, मिलिट्री ग्रेड की मजबूती
Motorola Razr 60 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है और इसमें 3 OS व 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का वजन 188 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के इस फ्लिप फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा 4K तक 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Motorola Razr 60 में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन IP48 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।