Motorola Razr 50 Launched: मोटोरोला ने भारत में सोमवार (9 सितंबर 2024) को अपना लेटेस्ट फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। मोटो का यह फोन ऐल्युमिनियम फ्रेम से बना है। Motorola Razr 50 स्मार्टफोन में 6.9 इंच इनर स्क्रीन और 3.63 इंच कवर डिस्प्ले दी गई हैं। मोटोरोला रेज़र 50 में IPX8- रेटिंग, 200mAh बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व सारी खूबियां…
Motorola Razr 50 Price in India
मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 64,999 रुपये है। फोन की बिक्री ऐमजॉन, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। हैंडसेट की प्री-बुकिंग 10 सितंबर से की जा सकती है। नया फोन बीच सैंड, ग्रे और औरेंज कलर में खरीदा जा सकता है।
आज उठेगा आईफोन 16 सीरीज से पर्दा, भारत में घर बैठे ऐसे देखें लाइव ऐप्पल इवेंट
लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन को ग्राहक 5000 रुपये फेस्टिव और 10000 रुपये बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। यानी इन डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाएगी। हैंडसेट को 2,778 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। ग्राहक रिलायंस जियो से 15,000 रुपये तक के बेनिफिट्स भी ले सकते हैं।
Motorola Razr 50 Specifications
मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,640 पिक्सल) pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 413 पीपीआई है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ तक है और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। डिवाइस में 3.63 इं फुलएचडी+ (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। रियर पर वीगन लेदर मिलता है। मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UX के साथ आता है।
मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में डुअल आउटर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मौजूद है। इनर डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Moto Razr 50 को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथू 5.4, जीपीएस, एफएम रेडियो, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व वाई-फाई 802.1 एएक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलते हैं। डिवाइस में IPX8 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। इस हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 171.3×73.99×7.25mm और 188.4 ग्राम है। मोटोरोला ने इस फोन में 3 साल के OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।