Motorola Razr 40 Ultra Launch on June 1: Motorola ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। चीनी कंपनी के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, मोटोरोला दो नए स्मार्टफोन को चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में 1 जून को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में हैंडसेट को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। Motorola Razr 40 Ultra एक प्रीमियम डिवाइस है जिसे OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स को देखें तो Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन की तस्वीरें कुछ दिनों पहले टिप्स्टर इवान ब्लास (Evan Blass) ने शेयर की थीं। लीक तस्वीरों से पुष्टि हुई थी कि रेज़र 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में एक बड़ी कवर डिस्प्ले और ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिवाइस को कम से कम चार रंगों में उपलब्ध किए जाने की उम्मीद है।
मोटोरोला की इस डिवाइस को लेकर उम्मीद है कि यह सबसे पतले क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में से एक होगा।
Motorola Razr 40 Ultra Specifications
मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की खबरें हैं। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस को 6.7 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ या 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन में अंदर की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट में कैमरा डिस्प्ले पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-ऐंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिए जाएंगे। मोटो रेज़र 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 3640mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Razr 40 की बात करें तो इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी। इस हैंडसेट में रियर पर एक छोटी कवर डिस्प्ले दी जाएगी। और यह फोन ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कवर डिस्प्ले पर यूजर्स नोटिफिकेशन, डेट, टाइम, वेदर, इनकमिंग कॉल आदि जानकारी देख पाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगी।