Motorola अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज मोटोरोला रेजर 40 (Motorola Razr 40) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इस रेंज के तहत कंपनी दो मॉडल पेश करेगी। इसमें पहला फोन एंट्री-लेवल Motorola Razr 40 और दूसरा हाई एंड Razr 40 Ultra होगा। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के अलावा अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के जरिए बेचेगी।

Motorola अपने Razr 40 और Razr 40 Ultra को भारत से पहले चीन में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी यह दोनों फोन जून में ही लॉन्च करेगी लेकिन लॉन्च की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर आप भी इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए इनकी कंप्लीट डिटेल।

Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 40 Ultra में 6.69-इंच 1080p LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें फास्ट 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits तक की पीक ब्राइटनेस है। HDR10+ प्लेबैक को सपोर्ट करता है। इसमें मिलने वाली कवर स्क्रीन का साइज 3.6 इंच है जो अपने सेगमेंट में किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बड़ी स्क्रीन है।

रेजर 40 अल्ट्रा के बैक को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से बनाया गया है और इसका फ्रेम 7000 सीयर एल्यूमीनियम से बना है। मोटोरोला टियरड्रॉप हिंज के साथ गैपलेस डिजाइन का उपयोग कर रहा है जिसके साथ आपको IP52 वाटर रिपेलेंट रेटिंग भी मिलती है।

इस स्मार्टफोन के रियर साइड में 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। इन स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 और 30W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी को लगाया है।

दूसरी तरफ रेजर 40 में 1080p रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है जिसके साथ 1.5 इंच की कवर स्क्रीन लगाई गई है। इस स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने के लिए मोटोरोला ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और 4,200mAh की बैटरी लगाई है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है और इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।