Motorola चीन में 2 अगस्त को अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी 2 अगस्त को अपना नया फोल्डेबल फोन Motorola Razr 2022 लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Moto X30 Pro को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। एक्स30 प्रो स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर दिए जाने की खबरें है। मोटोरोला ने myui 4.0 OS को पेश किए जाने की भी जानकारी दी है। मोटोरोला रेज़र 2022 और मोटो एक्स30 प्रो के साथ नया यूआई लॉन्च हो सकता है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर मोटोरोला ने एक पोस्ट में बताया कि मोटोरोला रेज़र 2022 और मोटो एक्स30 प्रो चीन में 2 अगस्त को लॉन्च होंगे। भारतीय समयानुसार इवेंट शाम 5 बजे आयोजित होगा। कंपनी ने पहले ही अपने नए फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर देने की पुष्टि कर दी है।
Moto X30 Pro Specifications
मोटोरोला एक्स30 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स पहले भी लीक हो चुके हैं। इसके मुताबिक, फोन में 6.67 इंच ओलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 12GB तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
मोटो एक्स30 प्रो में रियर पर 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP1 सेंसर होने की उम्मीद है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल 4-in-1 पिक्सल सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट से आने वाले मोटो एज30 फ्यूजन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला एज30 फ्यूजन में 6.55 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन हो सकती है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोटो एक्स30 प्रो में एलसीडी या एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। उम्मीद है कि फोन में 90 हर्ट्ज़ या 120 हर्ट़्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लाया जा सकता है।