मोटोरोला के मोटो G5S स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारियां लीक हो रही हैं। मोटो जी5एस के एक ताजा लीक में मोटो जी5एस की नई तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों से आने वाले स्मार्टफोन के कलर्स के बारे में पता चलता है। मोटो जी5एस की इन तस्वीरों को एंड्रॉयड अथॉरिटी नाम की वेबसाइट ने पोस्ट किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले मोटो स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट गोल्ड, ग्रे और डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोटो देखने से पता चल रहा है कि G5S में फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश भी मिल सकती है

मोटो जी5एस में एक 5.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा। मोटो जी5एस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया जा सकता है। इस डिवाइस के फ्रंट पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। जैसे कि मोटो G4 में दिया गया था। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो भी होगा। वहीं, मोटो जी5एस की पूरी बॉडी मेटल की होगी।

साइट ने दावा किया है कि लीक हुई तस्वीरें मोटोरोला के आने वाले स्मार्टफोन मोटो जी5एस की हैं। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन मोटो G5 की तरह ही है। इसके अलावा, नए वेरिएंट में मोटो M की तरह रियर पर एंटीना बैंड भी दिया जा सकता है। लीक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मोटो जी5एस में एक गोल डिजाइन वाला कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही मोटो G5S स्मार्टफोन में फ्रंट फ्लैश भी देखा जा सकता है।

इससे पहले इसी महीने मोटो जी5एस और मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली थी, जब इस साल लॉन्च होने वाले सभी लेनोवो स्मार्टफोन लीक हो गए थे। स्मार्टफोन लॉन्च की बात करें तो लेनोवो के लिए आने वाला साल काफी व्यस्त रहने वाला है। कंपनी के मोटो जेड, मोटो एक्स, मोटो जी और मोटो ई सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में, मोटो जेड2 प्ले, मोटो जेड2 फोर्स, मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी सामने आई थीं।