Motorola ने ब्राजील में अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Moto G42 और Moto G62 5G से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। मोटो जी42 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और डॉल्ब एटमस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। आपको बताते हैं नए मोटोरोला जी42 के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
मोटो जी42 की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। हैंडसेट ब्लू और रोज़ कलर में उपलब्ध होंगे। मोटोरोला के इस नए फोन को आने वाले दिनों में दूसरे बाजारों में भी रिलीज किया जा सकता है।
Moto G42 Specifications
मोटो जी42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच g-OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटो जी42 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी42 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W टर्बोचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलसती है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन फीचर भी मिलता है।
फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमस सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूत 5, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 160.4 x 73.5 x 7.99 मिलीमीटर और वजन 174.5 ग्राम है।
बता दें कि हाल ही में मोटोरोला ने भारत में मोटो जी82 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन की बिक्री देश में 14 जून से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट व रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकेगा। यह हैंडसेट ग्रे और व्हाइट लिली कलर ऑप्शन में मिलता है।