Motorola G34 5G Launched: मोटोरोला ने भारत में आखिरकार वादे के मुताबिक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola G34 5G कंपनी का नया हैंडसेट है और इसे देश में 11000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला जी34 5जी में 5000mAh बैटरी, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं नए Motorola Smartphone की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Motorola G34 5G कीमत
मोटोरोला जी34 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के साथ फोन को 5 प्रतशित कैशबैक पर लिया जा सकता है। इसके अलावा 743 रुपये प्रति महीने की डेबिट कार्ड EMI पर भी फोन को लिया जा सकता है। मोटोरोला जी34 5जी की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 17 जनवरी दोपह 12 बजे से होगी। मोटोरोला के इस फोन को चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओशन ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।
Motorola G34 5G फीचर्स
मोटो जी34 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Motorola G34 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। मोटो के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। मोटो जी34 5जी डुअल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G, 3G, 2G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवइस में प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, गायरोस्कोप और ई-कंपास भी मिलते हैं।