Motorola पिछले कुछ समय से लगातार भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला ने हाल ही मे Moto G82 5G, Moto E32s जैसे स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। अब खबर है कि मोटो G32 को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Moto G-Series के इस नए फोन को जुलाई के पहले हफ्ते में लाए जाने की खबरें हैं।
PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी32 को भारत में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हैंडसेट के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। खबरों के मुताबिक, नया स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च हुए मोटो ई32 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इसके अलावा मोटो के एक फोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर मॉडल नंबर XT2235-2 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Moto G32 specifications
मोटो जी32 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है। हैंडसेट में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की खबरें हैं मोटो जी32 ऐंड्रॉयड 11ओएस के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो जी32 में 5000mAh की बैटरी होगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला के इस फोन में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।। हैंडसेट में स्लिफी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलेगा।
बात करें इसी महीने लॉन्च हुए मोटो ई32एस की तो इस फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 9,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोससेर है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस मिलता है। डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।