Motorola ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Motorola Moto E32s को कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने मोटोरोला मोटो ई32एस को भारत में 2 जून को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। मोटोरोला मोटो ई32एस को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा पहले ही हो गया है। फ्लिपकार्ट और Reliance Digital पर हुई लिस्टिंग से आने वाले मोटो हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। जानें इसके बारे में…

Motorola Moto E32s price in India
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से पता चलता है कि मोटोरोला मोटो ई32एस स्मार्टफोन की कीमत 9,299 रुपये से शुरू होगी। डिवाइस को भारत में फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और JioMart के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Motorola Moto E32s specifications
डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटोरोला मोटो ई32एस में 6.5 इंच एचडी+ मैक्सविजन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटो ई32एस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX स्किन मिलेगी।

मोटोरोला मोटो ई32एस स्मार्टफोन में रियरर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल वाले मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

बैटरी की बात करें तो मोटो ई32एस में 5000mAh की बैटरी होगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। मोटोरोला मोटो ई32एस का डाइमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। इसके अलावा मोटो ई32एस में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जाएंगे। बता दें कि ई सीरीज में कंपनी के पास मोटो ई32 स्मार्टफोन भी मौजूद है।