Moto E14 Launched: मोटोरोला ने अपनी E-Series में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो ई14 कंपनी का नया फोन है जो फिलहाल ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है। नए Moto E14 में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी, 5000mAh बैटरी और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए मोटो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स की हर जानकारी…

Moto E14 Features

मोटोरोला मोटो ई14 में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 267ppi है। फोन में High Brightness मोड दिया गया है जो आउटडोर में बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस ऑफर करता है। वहीं Night Light मोड के साथ अंधेरे में फोन को चलाना आसान रहता है।

वीवो का नया वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन Vivo V40 लॉन्च, इसमें है 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग, जानें दाम

मोटो की इस डिवाइस में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे हाई-क्वॉलिटी साउंड मिलता है। मोटो ई14 स्मार्टफोन मैट फिनिश के साथ आता है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में IP52 वाटरप्रूफ डिजाइन मिलती है जिससे ये पानी की छींटों या बूंदों से खराब नहीं होगा।

मोटोरोला के इस फोन में ऑक्टा-कोर UNISOC T606 प्रोसेसर और RAM Boost टेक्नोलॉजी दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Phone Number free: 100 करोड़ से ज्यादा टेलिफोन यूजर्स ध्यान दें! मोबाइल नंबर रखने के लिए देने होंगे अलग से पैसे? जानें TRAI ने क्या कहा

Moto E14 में AI-पावर्ड 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आता है।

Moto E14 Price

मोटो ई14 स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ग्रे, पेस्टल ग्रीन और पेस्टल पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन को मोटोरोला की वेबसाइट समेत कई दूसरी ई-कॉमर्स साइट से लिया जा सकता है। फोन को 69 यूरो (करीब 6100 रुपये) में लिया जा सकता है।